logo

रेलवे लाइन से आवागमन में हो रही असुविधा के कारण डीआरएम के नाम स्टेशन प्रबंधक को ज्ञापन सौंपा

पलामू। बरवाडीह केचकी पंचायत के कंचनपुर के ग्रामीणों ने गांव के बीच से गुजरी रेल लाइन से आवागमन में हो रही परेशानी को लेकर अंडरपास बनाने की मांग की है।

इस समस्या से जूझ रहे लगभग एक दर्जन गांवों में हस्ताक्षर अभियान चलाते हुए ग्रामीणों ने सोमवार को बरवाडीह रेलवे स्टेशन प्रबंधक अनिल कुमार द्विवेदी से मुलाकात कर धनबाद रेल मंडल के डीआरएम के नाम मांग पत्र सौंपा।

मांग पत्र के माध्यम से ग्रामीणों ने अवगत कराया कि लगभग एक दर्जन से अधिक गांव के ग्रामीणों को कंचनपुर गांव के पास से गुजरी रेल लाइन से होकर स्कूल, बाजार व अन्य स्थानों पर जाना पड़ता है।

जहां कई बार रेल लाइन पार करने के दौरान दुर्घटना भी घटित हो चुकी है। ग्रामीणों के द्वारा पोल सख्या 269/ 11-13 और 269/ 12-14 के बीच वहीं रेल फाटक या अंडरपास रोड बनाने की मांग को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधि और रेल अधिकारियों को अवगत कराने का काम भी किया जा चुका है। पर अब तक कोई सार्थक कदम नहीं उठाया गया है।

पत्र के माध्यम से रेल मंत्री व सांसद के साथ-साथ हाजीपुर रेलवे जोन के जीएम को भी इसकी जानकारी दी गयी है। स्टेशन प्रबंधक अनिल कुमार द्विवेदी ने कहा कि ग्रामीणों की मांग को शीघ्र अधिकारियों तक पहुंचाने का काम किया जाएगा।

इस अवसर पर स्टेशन प्रबंधक अरुण कुमार, केके सिंह, विपिन कुमार सिंह, मुन्ना कुमार सिंह, सनी कुमार सिंह, सुधीर कुमार सिंह, विकास कुमार सिंह, बैजनाथ सिंह आदि मौजूद थे।

126
14658 views