logo

चलित खाद्य जांच प्रयोगशाला द्वारा छिन्दवाड़ा में मौके पर 126 खाद्य पदार्थों के नमूने लेकर की गई जांच

राज्य शासन द्वारा प्रदेश में चल रहे मिलावट से मुक्ति अभियान के अंतर्गत संभागीय मुख्यालय जबलपुर से मौके पर ही खाद्य पदार्थों में मिलावट की जांच किये जाने के लिये चलित खाद्य जांच प्रयोगशाला दो दिवसीय छिंदवाड़ा जिला भ्रमण के दौरान आज छिन्दवाड़ा पहुंची।

कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में उप संचालक खाद्य एवं औषधि प्रशासन डॉ.जी.सी.चौरसिया के मार्गनिर्देशन में विभागीय दल के साथ चलित प्रयोगशाला द्वारा छिन्दवाड़ा नगर में भ्रमण किया गया । उप संचालक खाद्य एवं औषधि प्रशासन डॉ.चौरसिया ने बताया कि विभागीय दल और चलित प्रयोगशाला द्वारा शहर में बस स्टैंड स्थित विभिन्न भोजनालय, किराना स्टोर व मिष्ठान भंडार, पोला ग्राउंड के पास नागपुर रोड स्थित चौपाटी से विभिन्न चाट, दाबेली, चाइनीस आदि के विक्रेता एवं नागपुर रोड चित्रकूट कांप्लेक्स के पास विभिन्न स्ट्रीट फूड वेन्डरों और रेस्टोरेंट से 126 नमूने लेकर मौके पर ही जांच की गई । जांच के दौरान दो खाद्य पदार्थों पनीर एवं फ्रूट बेवरेज के नमूने अमानक पाए जाने पर इन दोनों खाद्य पदार्थों के रेगुलेटरी नमूने लेकर अग्रिम जांच के लिये राज्य खाद्य जांच प्रयोगशाला ईदगाह हिल्स भोपाल प्रेषित किये जा रहे हैं । इस दौरान 4 खाद्य पदार्थो की जांच उपभोक्ताओं द्वारा मौके पर ही शुल्क जमा कर करवाई गई । राज्य खाद्य प्रयोगशाला से रेगुलेटरी नमूनों का जांच प्रतिवेदन प्राप्त होने पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।

0
14662 views