logo

लंबित पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति का तत्काल निराकरण करें-कलेक्टर श्री सुमन

छिंदवाडा। कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन की अध्यक्षता में गत दिवस कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में जनजातीय कार्य विभाग की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिले में संचालित सभी शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालयों में अध्ययनरत अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के छात्र-छात्राओं की वर्ष 2018-19, 2019-20 व 2020-21 की लंबित पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति और आवास योजना के बैंक खातों की प्रगति की समीक्षा की गई।

बैठक में सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्री एन.एस.बरकड़े, सभी महाविद्यालयों के प्राचार्य और विभागीय अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर श्री सुमन ने सभी प्राचार्यों को निर्देश दिये कि वर्ष 2018-19, 2019-20 व 2020-21 की पोर्टल पर दिखाई दे रही लंबित छात्रवृत्ति का तत्काल निराकरण करें और जो छात्रवृत्ति स्वीकृति योग्य हो उसे तत्काल स्वीकृत करें ताकि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के छात्र-छात्राओं को शासन की ओर से मिलने वाली छात्रवृत्ति योजना का लाभ मिल सके।

उन्होंने अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजनाओं की प्रगति की भी समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने सभी प्राचार्यों को निर्देश दिये कि आवास योजना के एमपी टॉस के अंतर्गत इनएक्टिव बैंक खातों को एन.पी.सी.आई. के अंतर्गत एक्टिव करायें। साथ ही छात्र-छात्राओं के सतत संपर्क में रहें और उन्हें किसी भी प्रकार की कठिनाई होने पर गूगल शीट में दर्ज कर छात्र-छात्राओं को लाभांवित करें

0
14653 views