logo

झारखंड हाईकोर्ट ने स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता सचिव को शो कॉज किया

रांची। झारखंड हाईकोर्ट ने स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता सचिव को अवमानना का नोटिस जारी करते हुए उन्हें शो कॉज किया है। अदालत ने सचिव को यह बताने को कहा है कि क्यों नहीं उनके खिलाफ अवमानना की प्रक्रिया शुरू की जाए।

जस्टिस आनंद सेन की अदालत ने छह सितंबर को अदालत में हाजिर होकर अपना जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है। हाईकोर्ट ने सेवानिवृत्ति के एक मामले की सुनवाई करते हुए सचिव को जवाब देने का आदेश दिया था। एक अप्रैल 2019 को अदालत ने जवाब दाखिल करने को कहा था, लेकिन सचिव की ओर से बार बार समय लिया जाता रहा और जवाब फाइल नहीं किया। इस पर कोर्ट ने नाराजगी जाहिर करते हुए उनके खिलाफ अवमानना का नोटिस जारी किया। 

अदालत ने इस आदेश की प्रति राज्य के मुख्य सचिव को भी भेजने का निर्देश दिया है।अदालत ने कहा कि सचिव ने बार बार जवाब दाखिल करने के लिए समय मांगा। 10 अगस्त को अदालत ने जवाब दाखिल करने का अंतिम मौका दिया था और कहा था कि यदि इस दिन जवाब दाखिल नहीं किया गया तो इस मामले में अदालत उचित आदेश पास करेगी। 10 अगस्त को भी सरकार की ओर से बताया गया कि सचिव की ओर से जवाब दाखिल नहीं किया गया है।

इस पर कोर्ट ने नाराजगी जाहिर की और अवमानना का नोटिस जारी करते हुए शो कॉज किया। छह सितंबर को सचिव को अदालत में हाजिर होने का निर्देश देते हुए कोर्ट ने कहा कि उस दिन सचिव अपना पक्ष रखने के लिए सरकारी वकील नहीं रखेंगे। उन्हें निजी वकील के माध्यम से ही शपथपत्र दाखिल करना होगा।

133
14651 views
  
57 shares