logo

बडगाम पुलिस ने नशीली दवाओं की तस्करी के आरोपी किए गिरफ्तार

बडगाम (जम्मू कश्मीर)। बडगाम पुलिस ने सोमवार को चेकिंग के दौरान स्कूटी पर सवार दो लोगों को चेकिंग के लिए रोका तो ​उन्होंने फरार होने की कोशिश की। पुलिस दल ने दोनों सवारों को पकड़ लिया और स्कूटी भी जब्त कर लिया। उनकी तलाशी लेने पर उनके पास से कोडीन फॉस्फेट आधारित सिरप की 55 बोतलें बरामद की गईंं। गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान जावियाद अहमद डार (26), निवासी नसरुल्लाहपोरा बडगाम और एजाज अहमद खान (20) निवासी दफपोरा नसरुल्लापोरा बडगाम के रूप में हुई। थाना इनके खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे अपने पड़ोस में ड्रग तस्करों के संबंध में किसी भी जानकारी के साथ आगे आएं। नशीली दवाओं की तस्करी में लिप्त पाए जाने वाले व्यक्तियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

0
14648 views