logo

बाँसखोह में एक नई पहल के रूप में बैडमिंटन अकेडमी व वाकर्स क्लब का शुभारंभ

बाँसखोह। कस्बे में chc हास्पिटल के पास गैस गोदाम के पीछे एक नई पहल के रुप मे बेडमिंटन एकडेमी व सीनियर एन्ड वाकर्स क्लब का 75 वे स्वंतत्रता दिवस पर शुभारंभ किया गया।

इस कार्यक्रम के मुख अतिथि श्री प्रकाशचन्द्र जैन रहे। इस अकेडमी कार्यक्रम का शुभारंभ एकेडमी के डायरेक्टर डॉ महेश अरोडा , श्रवण सैन ,पंकज सैन, नीतेश जैन व बबलू पिंगोलिया मीडियाकर्मी योगेश कुमार गुप्ता व अन्य गणमान्य लोगों की उपस्थिति में कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। डॉ महेश अरोडा ने बताया इस अकेडमी में उभरती टैलेंट्स को वैज्ञानिक तरीके से ट्रेनिंग दी जाएगी व खेल के सभी आयामो के ऊपर प्रक्षिक्षण दिया जाएगा ।

उन्होंने कहा कि हमारे देश में प्रतिभाओं की कमी नहीं है बस उन्हें एक सही मार्गदर्शन और सही संसाधनों की आवश्यकता है अगर हम उन्हें यह मौका दे सके तो हमारे देश के युवा किसी से कम नहीं है। डॉ. अरोड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अकेडमी में रजिस्ट्रेशन आरम्भ हो गया है व इच्छुक कैंडिडेट मो.न. 9828816158 पर प्रातः 6 बजकर 30 मिनट स प्रातः 8 बजे तक व सायंकाल 5 बजकर 30 मिनट से 8 बजे तक संपर्क कर सकते है। इस अवसर पर आगंतुकों का डॉ. महेश अरोड़ा द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

51
14669 views
  
32 shares