logo

शिक्षा और ज्ञान ही सभी सुखों का साधन : अनुमंडल पदाधिकारी जयवर्धन कुमार

श्री बंशीधर नगर। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर श्री बंशीधर नगर पुराना अनुमंडल परिसर में श्री बंशीधर पुस्तकालय का उद्घाटन सोनी खलखो के हाथों झंडा फहराया एव अनुमंडल पदाधिकारी नगर उंटारी जयवर्धन कुमार के निर्देशन में पुस्तकालय का शुभारंभ किया गया।
 मुख्य रूप से लाइब्रेरी को सुचारू रूप से चलाने के विषय पर बैठकर बातचीत भी हुई जिसमें एसडीओ जयवर्धन कुमार ने सुझाव देते हुए कहा कि शिक्षा ही सब सुखों का साधन है अगर एक व्यक्ति के पास ज्ञान है तो वह एक अधिकारी बन सकता है और अगर ज्ञान नहीं है तो चपरासी भी नही बन सकता ।

अनुमंडल पदाधिकारी ने विशेष आगरा यहां के नागरिकों से किया कहा कि अपने फिजूल खर्च को थोड़ा कम कर के पुस्तकालय में दान अवश्य करें जिससे आने वाले पीढ़ी को ज्ञान प्राप्त होगा और विकास का क्षेत्र में यहां जिला वासी आगे बढ़ चढ़कर हिस्सा ले सकेंगे अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रमोद कुमार केशरी ने कहा कि हम यहां की सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी लेते हैं यहां गर्ल एवं बॉय सुरक्षित रूप से पढ़ सकते हैं यहां सीसीटीवी कैमरा से निगरानी किया जाएगा और यहां गार्ड भी उपलब्ध रहेंगे एवं हमारे अनुमंडल मैं जितने भी प्रखंड है प्रत्येक थाना में नव पदस्थापित ट्रेनिंग में जो अधिकारी अभी अपना योगदान दे रहे हैं वह अभी अपना एग्जाम पास कर आए हैं तो उन्हें कंप्यूटर टीम एग्जाम हेतु सारी जानकारी है तो समय-समय पर इन लोगों के द्वारा स्टूडेंट्स लोगों को क्लास भी चलेगा जिसकी जानकारी मीडिया के द्वारा 1 सप्ताह पूर्व देने की बात कही और कहा यहां की जनता के विशेष सहयोग से आगे बढ़ाने का प्रयास करना चाहिए। श्री बंशीधर नगर पुस्तकालय का शुरुआत करने में शारदा महेश प्रताप देव जी का विशेष सहयोग रहा उनके सहयोग के रूप में नीरज कुमार अधिवक्ता सहित और भी शिक्षक गण के द्वारा सहयोग किया गया इसका इस कार्यक्रम के समय यहां उपस्थित लोगों में रामचंद्र प्रसाद केसरी , शारदा महेश प्रताप देव मुकेश कुमार चौबे एवं वहां पर हजारों की संख्या में स्टूडेंट एवं अभिभावक गण उपस्थित थे।

139
14661 views
  
7 shares