logo

एक राय होकर दर्जन भर लोगों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज, आरोपियो को गिरफ्तार करने की मांग

बस्सी (जयपुर)। उपखंड बस्सी की ग्राम पंचायत मनोहरपुरा के ग्राम देवपुरा में एक परिवार पर विरोधी पक्ष के दर्जन भर लोगों द्वारा एक राय होकर मारपीट करने का बस्सी थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है।

पीड़ित परिवादी प्रभुनारायण मीणा पुत्र दूदाराम मीणा ग्राम देवापुरा ने बस्सी थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाया है कि आपसी भाइयों के बीच जमीन पर विवाद होने के चलते जमीन पडत पड़ी हुई है, जिस पर ना ही तो हम कुछ कर रहे हैं और ना ही विरोधी पक्ष को करने देते हैं। लेकिन विरोधी पक्ष रामजीलाल के घर वाले मना करने के बावजूद भी विवादित जमीन में से चारा काट रहे थे और मना करने के बाद गाली-गलौज व मारपीट करने पर उतारू हो गये।

जब विरोधी पक्ष द्वारा मना करने के बावजूद भी खेत में चारा काटा गया तो परिवादी ने पुलिस में शिकायत की और मौके पर पुलिस ने आकर दोनों पक्षों से समझाईश की । लेकिन उसी दिन शाम करीब 5:30 बजे रामजीलाल पुत्र दुदाराम समेत उसके दर्जनभर परिवार के सदस्यों ने एक राय होकर घर में घुसकर सरियों, लाठी व कुल्हाडियो से हमारे परिवार के लोगों पर हमला कर मारपीट की।

विरोधी पक्ष द्वारा की गई इस मारपीट में पीड़ित परिवार के मांगीलाल, प्रभुनारायण, कैलाश, प्रभाती देवी, दिलखुश, सीमा के चोटे आई हैं। सीमा व मांगीलाल की हालत गंभीर होने पर उन्हें एसएमएस अस्पताल जयपुर में रेफर किया गया,जबकि बाकि को बस्सी सीएचसी ले जाया गया। पीड़ित परिवार की ओर से बस्सी थाने में विरोधी पक्ष के लोगों मारपीट के साथ ही सोने का जंतर चोरी करने का भी आरोप लगाया है। पीड़ित परिवार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए मारपीट करने वाले दोषी लोगों के खिलाफ जल्द से जल्द उचित कार्यवाही करते हुए उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की है।

330
14660 views
  
276 shares