logo

4 केन्द्र में 697 बच्चे में से सिर्फ 435 बच्चे ही हुए परीक्षा में शामिल

पलामू - बरवाडीह (लातेहार)। जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6वीं के लिए प्रवेश परीक्षा बुधवार को बरवाडीह प्रखण्ड के चार केन्द्रों में संचालित हुई।

इस परीक्षा में कुल 435 विद्यार्थी परीक्षा ने भाग लिया, जबकि 697 बच्चे ने रजिस्ट्रेशन कराया था, वहीं 262 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। इस दौरान प्रखण्ड विकास पदाधिकारी राकेश सहाय, थाना प्रभारी श्रीनिवास कुमार सिंह, बीईईओ बलाई लाल पात्रा ने राजकीय कन्या मध्य विद्यालय, राजकीयकृत प्लस टू हाई स्कुल, परियोजना बालिका हाई स्कूल, बाजार मिडिल स्कूल सेंटर का निरीक्षण कर जायजा लिया।

परीक्षा सेंटरों पर कोरोना गाइडलाइंस का रखा गया ख्याल था ख्यालप्रखण्ड बीईईओ बलाई लाल पात्र ने बताया कि बरवाडीह प्रखण्ड में कुल 4 सेंटर बनाए गए थे। वही परीक्षा के दौरान सभी सेंटरों में कोरोना गाइडलाईन का पालन करते हुए। बच्चों का थर्मल स्कैनिंग, सैनिटाइज एवं मास्क का ख्याल रखा गया था।

साथ ही साथ सभी एग्जाम सेंटरों में सोशल डिस्टेंसिंग का बखूबी से पालन करवाते परीक्षा संचालित की गई।

29
17329 views