logo

कोविड जांच व वैक्सीनेशन के कार्य में लाएं तेजी: उपायुक्त

गढ़वागढ़वा उपायुक्त श्री राजेश कुमार पाठक की अध्यक्षता में विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य रूप से सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सिविल सर्जन, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, एमओआईसी व ब्लॉक कोऑर्डिनेटर शामिल थे। मौके पर उपायुक्त के द्वारा आवास प्लस, प्रधानमंत्री आवास योजना, आंगनवाड़ी केंद्रों के फिजिकल वेरीफिकेशन समेत अन्य की समीक्षा की गई।

उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों से आवास प्लस एवं प्रधानमंत्री आवास योजना की वस्तुस्थिति समीक्षा की तथा आवास प्लस में जिन पंचायतों में ग्राम सभा का आयोजन नहीं हुआ है वहां ग्राम सभा आयोजित करते हुए उक्त संबंधी प्रतिवेदन अपलोड करने व उप विकास आयुक्त को सूचित करने का निर्देश दिया वहीं पीएम आवास का फिजिकल वेरिफिकेशन करवाने तथा उसकी जमीनी स्थिति से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराने की बात कही।

मौके पर उप विकास आयुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को समय-समय पर क्षेत्र भ्रमण करते हुए आवास के कार्यों जायजा लेते रहने तथा कमियों को दूर करते हुए कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि मनरेगा अंतर्गत योजनाओं के कंप्लीशन में जिले का प्रदर्शन असंतोष है, इसमें सुधार किया जाए। साथ ही बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत पौधारोपण में पौधों की सुरक्षा को देखते हुए फेंसिंग कराई जाए।

आगे, उपायुक्त ने 8 प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारियों द्वारा पूर्व में दिए गए निर्देश के अनुसार आंगनबाड़ी केंद्रों के वेरीफिकेशन की रिपोर्ट अब तक उपलब्ध नहीं कराने पर नाराजगी जताते हुए उन्हें कल दोपहर 12 बजे तक जिला विकास शाखा को रिपोर्ट उपलब्ध कराने की बात कही, नियत समय पर रिपोर्ट उपलब्ध नहीं कराने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।


इसके अलावा उपायुक्त ने कोविड वैक्सीनेशन व टेस्टिंग के कार्यों का भी जायजा लिया। उन्होंने कहा कि जिले में दिनांक 11 अगस्त से 14 अगस्त 2021 तक कोविड वैक्सीनेशन एवं टेस्टिंग अभियान चलाया जाएगा। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी अपने क्षेत्र अंतर्गत पंचायत सेवक, रोजगार सेवक, कर्मचारी व मुखिया से सहयोग लेते हुए अधिक से अधिक वैक्सीनेशन करवाना सुनिश्चित करेंगे। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी सीएचसी के प्रभारी से कांटेक्ट में रहेंगे तथा उनके क्षेत्र अंतर्गत वैक्सीन की शॉर्टेज होने की स्थिति में पूर्व सूचना उपलब्ध कराएंगे ताकि समय रहते उक्त वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीन उपलब्ध कराई जा सके।

मौके पर सिविल सर्जन डॉ कमलेश कुमार ने कहा कि वैक्सीनेशन हेतु माइक्रो प्लान तैयार कर लिया गया है। तकरीबन 101 टीम वैक्सीनेशन के कार्य में लगाई जाएगी। प्लस टू विद्यालय खुल जाने के बाद शिक्षकों को बाध्यता है कि वह वैक्सीन की सेकेंड डोज लेने के बाद ही विद्यालय कार्य में अपना योगदान दे सकते हैं ऐसे में प्राथमिकता के तौर पर उन्हें दूसरी डोज का वैक्सीन भी दिया जाना है।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित बैठक में उपायुक्त के अलावा उप विकास आयुक्त गढ़वा श्री सत्येंद्र नारायण उपाध्याय, सिविल सर्जन डॉ कमलेश कुमार, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी दिनेश रजक व वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के विभिन्न प्रखंडों से जुड़े प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, एमओआईसी, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर समेत अन्य उपस्थित थे।

37
14646 views
  
2 shares