logo

मुख्यमंत्री के जन्म दिवस पर अभ्यर्थियों ने मनाया काला दिवस।

रांची। रांची के मोरहाबादी मैदान में राज्य के विभिन्न जिलों से आए अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ नारेबाजी की हैं। अभ्यर्थियों ने बताया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से बड़ी उम्मीद से हम लोगों ने हेमंत सोरेन को राज्य का मुख्यमंत्री बनाया था, लेकिन मुख्यमंत्री बनने के बाद यह सरकार सिर्फ ठगने का काम कर रही है।

अभ्यर्थियों ने कहा कि यह सरकार सिर्फ चुनाव के पहले 5 लाख नौकरी देने की बातें करते थे। 2021 को नियुक्ति वर्ष बताया था। सत्ता में आने के बाद इन वायदों को सरकार भूल गई है।

हेमंत सोरेन के जन्मदिन के अवसर पर काफी संख्या में अभ्यर्थी मोरहाबादी मैदान में एकजुट होकर काला दिवस मना रहे हैं। अभ्यर्थियों ने कहा कि यदि हमारी मांगे पूरी नहीं होती है तो धरना/प्रदर्शन जारी रखेंगे। अभ्यर्थी उग्र आंदोलन कर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का आवास घेराव करना की योजना बना रहे हैं।

आंदोलन को उग्र होते देख काफी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। अभ्यर्थियों को मोराबादी मैदान पहुंचने से रोका जा रहा है। देशभर में कोरोना के केस कम जरूर हुए हैं लेकिन कोरोना वायरस का संक्रमण अभी पूरा तरह से समाप्त नहीं हुआ है।

मोरहाबादी मैदान में जुटे प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते हुए पाये गये।न तो शारीरिक दूरी का पालन किया जा रहा था और न ही मास्क पहने थे।

0
14642 views