logo

स्वास्थ्य एवं कल्याण कार्यक्रम के तहत जिले में आयोजित की गई पाँच दिवसीय वर्चुअल कार्यशाला

गढ़वा। शिक्षा विभाग एवं स्वास्थ्य परिवार एवं जनकल्याण विभाग के संयुक्त तत्वाधान में संचालित विद्यालय स्वास्थ्य एवं कल्याण कार्यक्रम के तहत गढ़वा जिले के प्रखंड में आज पांच दिवसीय स्वास्थ्य व आरोग्य दूतों का वर्चुअल प्रशिक्षण शुरू किया गया।

इस प्रशिक्षण में विद्यालयों के चयनित आरोग्य दूतों को एन सी इ आर टी द्वारा तैयार किए गए 11 मॉड्यूल्स एवं जेसीइआरटी द्वारा तैयार किए गए 5 मॉड्यूल्स पर प्रशिक्षण दिया जाएगा । इस कार्यक्रम के मॉड्यूल्स विद्यालयों में पढ़ रहे किशोर एवं किशोरियों के शारीरिक, मानसिक, भावनात्मक एवं सामजिक स्वास्थ्य की देखभाल करने एवं अपने पास-पड़ोस की स्वच्छता एवं सजगता को केन्द्रित करते हुए तैयार की गयी है। इसका उद्देश्य ही विद्यालयों को ऐसे प्रतिष्ठान बनाना है जहां शिक्षक एवं विद्यार्थियों के बीच में इन विषयों पर खुल कर बातचीत हो सके। जिले में इस कार्यक्रम के संचालन हेतु 13 राज्य साधन सेवियों को राज्य के द्वारा प्रशिक्षित किया गया है। इन सभी राज्य साधन सेवियों की जिम्मेदारी आरोग्य दूतों को समूहवार प्रशिक्षण दिया जाना है। आज सदर प्रखंड में आरोग्य दूतों का प्रशिक्षण चल रहा है। आने वाले हफ़्तों में शेष आरोग्य दूतों का प्रशिक्षण होना भी सुनिश्चित किया जाना है। सत्र के शुरुआत में जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार वर्चुअल माध्यम से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में जिले से कार्यक्रम के नोडल पदाधिकारी राकेश पांडेय शामिल हुए एवं उन्होंने प्रतिभागियों से प्रशिक्षण में समय से जुड़ने का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि ट्रेनिंग पाँच दिनों तक चलेगा सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक इस ट्रेनिंग को सुचारू रूप से चलाने के लिए 3 बैच बनाया गया है। जिले में कार्यक्रम को सहयोग दे रहे सम्पूर्णा कन्सोर्शियम के आर्यन गर्ग ने कार्यक्रम का उद्देश्य एवं प्रक्रिया पर अपनी बातें रखीं और उन्होंने कहा कि ऐसी वर्चुअल ट्रेनिंग पहली बार ज़िला में आयोजित किया जा रहा है। सभी शिक्षकगण का ट्रेनिंग के शुरुआत में प्री टेस्ट भी लिया गया है और ट्रेनिंग के अंतिम दिन सभी आरोग्य दूत का पोस्ट टेस्ट भी लिया जाएगा। इसका मुख्य उद्देश्य यह है कि ट्रेनिंग के क्वालिटी में आगे कैसे सुधार किया जाए। साथ ही सभी शिक्षक गण की उपस्थिति रिकॉर्ड किया गया।

43
14713 views
  
7 shares