logo

मालीहाला रोड़ पर सतबईया बैरवा की ढाणी में करीब तीन महीने से पानी की सुविधा नही मिलने से ग्रामीण परेशान

बाँसखोह। कस्बा स्थित मालिहाला रोड पर सतबईया बैरवा की ढाणी में राजस्थान सरकार द्वारा सौर ऊर्जा चलित पनघट योजना 3 महीने से बंद पड़ी है।

राजस्थान सरकार की योजना अंतर्गत करीब 1 साल पहले इसे चालू किया गया था यह खेजडा वाली ढाणी के नाम से स्वीकृत है ।लगभग 500 लोगों की आबादी में यह एकमात्र पेयजल पॉइंट लगा हुआ है।जिसमें करीब 3 माह से पानी नही आ रहा है। इस दौरान ग्रामीणों का कहना है कि हमने कई बार जलदायविभाग के अधिकारियों व पंचायत प्रशासन को भी अवगत करा दिया लेकिन आज तक कोई भी कारवाई नही हुई। जबकि इस ढाणी में कोई भी हैडपम्प की सुविधा नहीं है जबकि यहाँ पर बीसलपुर की पानी की सप्लाई भी दो दिन में एक दिन आता हैं जो भी करीब एक घण्टे ही पानी आता ह जिससे लोगो मे पानी को लेकर आपस मे लडाई झगड़े होते हैं।

इस दौरान ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त है। इस मौके पर ग्रामीणों के द्वारा मीडियाकर्मी योगेश कुमार गुप्ता को सूचना दी मोके पर पहुँचकर घटना की जानकारी ली।

इस दौरान मोके पर अर्जुन बैरवा, रोशन बैरवा, लादूराम बैरवा, मनोज, नंदराम, मन्नाराम व वार्ड पंच बाँसखोह के पूर्व राजेंद्र कुमार शर्मा व मीडियाकर्मी योगेश कुमार गुप्ता व अन्य लोग उपस्थित थे।

0
17315 views