logo

वाल्मीकि समाज की बेटी की रेप के बाद हत्या को लेकर भीम आर्मी बस्सी ने राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

बस्सी। आज भीम आर्मी बस्सी के तत्वाधान में दिल्ली कैंट पुलिस थाना क्षेत्र में वाल्मीकि समाज के 9 वर्षीय बालिका के साथ रेप के बाद हत्या कर जबरन शव को जलाने वाले आरोपियों को कठोरतम सजा फांसी एवं पीड़ित परिवार को न्याय दिलवाने के लिए राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन के द्वारा बात रखी कि आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना दिल्ली कैंट में आईपीसी की धारा 304 ए, 342, 201 व 34 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। इसमें पुलिस प्रशासन ने भी लापरवाही की और समय पर मुकदमा दर्ज करने की बजाय परिवार को धमकाया गया।

इस घटना से दलित समाज में नहीं बल्कि पूरे बहुजन समाज में रोष व्याप्त है भीम आर्मी के द्वारा बहन को न्याय दिलाने के लिए हमारी सरकार से निम्न मांगे हैं :- 1. फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर जल्द दोषियों को फांसी की सजा दें । 2. परिवार को आर्थिक सहायता स्वरूप एक करोड़ की राशि दी जाए । 3. परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए । 4. दोषी पुलिसकर्मियों को बर्खास्त कर पीड़ित परिवार को सुरक्षा प्रदान की जाए । इत्यादि मांगो सहित भीम आर्मी बस्सी टीम ने बिदाजी प्रांगण से रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन कर पीड़ित बहना को न्याय दिलाने के लिए पुरजोर तरीके से मांगे रखी और एसडीएम कार्यालय में तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा मौके पर भीम आर्मी दामोदरपुरा टीम, बापूगांव टीम, मोहनपुरा टीम इत्यादि सहित भीम आर्मी विधानसभा महिला विंग की महिलाएं व भीम आर्मी बस्सी विधानसभा क्षेत्र के सभी पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे ।

32
14655 views
  
3 shares