logo

शत प्रतिशत केसीसी से आच्छादित करने को लेकर उपायुक्त गंभीर

पलामू (मेदिनीनगर)। जिले के पीएम किसान के लाभुकों को शत प्रतिशत केसीसी से अच्छादित करने को लेकर पिछले दिनों उपायुक्त शशि रंजन ने गंभीरता दिखाते हुए जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी से पंचायत वार कैंप लगाकर सभी लाभुकों से केसीसी ऋण फॉर्म जमा कराने को लेकर निर्देशित किया था जिसका असर दिखने लगा है।

बैंकों को स्वीकृति प्रदान करने हेतु भेजा गया कुल 34,904 नया फॉर्म उपायुक्त श्री रंजन के निर्देश पर जिला अंतर्गत विभिन्न प्रखंडों के कई पंचायतों में ग्राम स्तर पर केसीसी ऋण का फॉर्म संग्रहण करने हेतु कैम्प आयोजित किया गया था जहां इन कैम्पों के माध्यम से 13 जुलाई से 31 जुलाई के बीच कुल 34,904 फॉर्म संग्रहित किया गया।

इसके पश्चात सभी आवेदनों को स्वीकृति हेतु बैंकों को भेज दिया गया। इतनी बड़ी संख्या में नए फॉर्म आने के पीछे जिला स्तर पर गठित कंट्रोल रूम की अहम भूमिका 13 जुलाई से 31 जुलाई के बीच आयोजित कैंप में कुल 34,904 फॉर्म संग्रहित किया गया है जबकि पिछले पूरे वर्ष में 21 हज़ार ही आवेदन आये थे।

इतनी बड़ी संख्या में नए फॉर्म आने के पीछे जिला स्तर पर गठित कंट्रोल रूम एवं जिला कृषि पदाधिकारी अरुण कुमार की अहम भूमिका है। कंट्रोल रूम के सफल संचालन हेतु उपायुक्त ने सहायक समाहर्ता आशीष अग्रवाल को जिम्मेवारी सौंपी है।

सहायक समाहर्ता सह सहायक दंडाधिकारी श्री अग्रवाल द्वारा कंट्रोल रूम से पंचायत स्तर पर आयोजित कैंपों पर पैनी नजर रखी जाती हैं।

वहीं पंचायत स्तर पर प्राप्त होने वाले आवेदनों को कंट्रोल रूम द्वारा ही संग्रहित किया जाता है। कंट्रोल रूम में नियुक्त कर्मचारी पंचायत स्तर पर लगने वाले कैम्प से लगातार संपर्क में बने रहते हैं।

13
14646 views