logo

पर्यावरण सुधार एवं प्रकृति के संतुलन के लिए वृक्षारोपण अनिवार्य

दौसा। पीपल की पंचायत में 4 अगस्त को प्रकृति संतुलन व धरती के श्रृगार ओर आने वाली पीढ़ियों को शुद्ध हवा शुद्ध जल एवं शुद्ध अन्न मिल सके इस हेतु पेड़ की रक्षा एंव वृक्षारोपण करना और उसकी सार संभाल करना प्रत्येक मनुष्य का कर्तव्य है। 

 यह बात पीपल की पंचायत में राज्य सरकार द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु गाँव-गाँव में सघन वृक्षरोपण के निर्देशों की पालना करते हुए राजकीय प्राथमिक विद्यालय पीपलकी के खेल प्रांगण वह आईटी केंद्र में पोध रोपण के कार्यक्रम के शुरुआत के दौरान सरपंच वार्ड पंच सेक्रेटरी पटवारी ने कही।

राजकीय प्राथमिक विद्यालय को विभिन्न छायादार पोधा रोपण कर इस कार्यक्रम की शुरुआत की। इसमें सरपंच बत्ती लाल मीणा ,भोलू राम पटेल, सुमन मीणा सेक्रेटरी राजेश गुर्जर पटवारी शीभू दयाल गुर्जर अध्यापक जयराम मीणा समाजसेवी अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

2
17428 views
  
1 shares