logo

सोलह साल बाद बदायूं में मिला लखीमपुर का लापता युवक

लखीमपुर


खीरी/बदायूं। सोलह साल पहले चलती ट्रेन से लापता हुआ एक बच्चा जो अब वयस्क हो गया और रविवार रात अपने परिवार वालों से मिल गया।

युवक लखीमपुर का रहने वाला है और वहां से मय परिवार के हरियाणा जाते वक्त किसी स्टेशन पर बिछड़ गया था। बरेली व बदायूं जिलों की सीमा पर स्थित बिनावर थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव के लोगों को यह युवक मिला और पूछताछ के साथ ही संयोगवश उसके परिजनों से संपर्क भी निकल आया। परिवार के लोग देर रात यहां पहुंचे और युवक को साथ ले गए। कहने को तो पूरा घटनाक्रम किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है लेकिन जिस परिवार को बिछड़ा हुआ भाई सही सलामत मिला, वह किसी चौंकाने वाला है। दरअसल, लखीमपुर के थाना नीमगांव इलाके के भरोटा गांव में रहने वाले महेश, बबलू व अशोक तीन भाई हैं। इनमें अशोक सबसे छोटा है। साल 2005 में उसकी उम्र तकरीबन 10 साल रही होगी। पूरा परिवार मजदूरी करने हरियाणा रवाना हुआ था। लखीमपुर के गोला रेलवे स्टेशन से यह परिवार ट्रेन में सवार हुआ था। इसी बीच हरियाणा व खीरी के बीच अशोक किसी स्टेशन पर ट्रेन से उतर गया। ट्रेन चल पड़ी और हरियाणा पहुंचने के बाद परिजनों को पता लगा कि अशोक गुम है। काफी खोजबीन के बाद उसका कुछ पता नहीं चला। *ऐसे मिला अशोक* रविवार को अशोक किसी तरह रसूलपुर गांव पहुंचा। यहां गांव वालों ने उससे पूछताछ की तो उसने अपने साथ हुआ पूरा घटनाक्रम बताया। गांव के सुखवीर सिंह यादव व उनके भाई ने इत्तेफाक से नीमगांव थाने में तैनात अपने परिचित सिपाही से संपर्क साधा तो उस सिपाही ने गांव के प्रधान रामकिशोर से घटनाक्रम पूछा। रामकिशोर ने ऐसे घटनाक्रम की पुष्टि की और परिवार वालों से संपर्क साधकर उन्हें बताया कि उनका लापता बेटा मिल गया है। *रात में ही पहुंचे प्रधान व परिजन* देर रात गांव के प्रधान को लेकर परिजन रसूलपुर पहुंचे और दोनों का आमना-सामना हुआ तो अशोक ने उन्हें पहचान लिया। दोनों भाइयों ने भी उसे पहचाना और अपने साथ लखीमपुर ले गए। ------------------------------

0
14707 views