logo

बस्सी एसडीएम रामकुमार वर्मा का ट्रांसफर होने पर भव्य विदाई समारोह आयोजित

बस्सी । बस्सी एसडीएम रामकुमार वर्मा का स्थानांतरण टोंक जिले के मालपुरा तहसील पर हो जाने व उनकी कार्यशैली को देखते हुए मंगलवार को प्रजापति समाज के तत्वाधान में एसडीएम का भव्य समारोह कर विदाई दी गई।

इस दौरान पूर्व प्रधान गणेश नारायण शर्मा ने कहा बस्सी एसडीएम का लगभग तीन वर्ष का शानदार कार्यकाल रहा और उनका कर्मचारियों से बहुत बढिय़ा तालमेल रहा तथा उनकी समस्याओं को हल करने का भरसक प्रयास किया।और कहा कि उनका कार्यकाल यादगार रहेगा।

इस पर एसडीएम रामकुमार वर्मा ने इस सम्मान के लिए सभी का आभार व्यक्त किया और कहा कि हमे कड़ी मेहनत से लोगों की समस्याओं को हल करना चाहिए।शिक्षा से हम हर मुकाम को हासिल कर सकते हैं ।व सरकार की योजनाओं का सभी को लाभ मिलना चाहिए। वही हंसमहल के नव चयनित आरएएस अनिल प्रजापति ने कहा कि व्यक्ति को कभी भी निराश नहीं होना चाहिए और कठिन मेहनत करते रहना चाहिए सफलता अवश्य मिलेगी।

इस दौरान पूर्व बसपा प्रदेश अध्यक्ष डूंगरराम गेदर,बस्सी नगर पालिका चेयरमैन अजय कुमार, ग्राम विकास अधिकारी रमेश कुमार मीणा ने भी एसडीएम के कार्यकाल के बारे में बताया। इस दौरान राम रतनपुरा सरपंच रामफूल प्रजापति, सुवालाल बस्सी, बुद्धि प्रकाश ,लक्ष्मी नारायण, रामजीलाल बांसखो, कुंदन लाल मेल नर्स,गिर्राज प्रसाद, बनवारीलाल प्रजापति, बंद्रीनारायण, भंवरलाल,लहरीराम,इन्द्रजीत, राधेश्याम, सोनु ,महेश,मोहन लाल समेत बडी संख्या मे लोग मौजूद थे।

53
14691 views
  
35 shares