logo

रिलायंस फाउंडेशन के माध्यम से किसान पाठशाला आयोजित

*
किसानों को फसल के बारे में दी गई जानकारी 

बस्सी ।क्षेत्र के ग्राम चोरवाड़ा व टोडाभाटा में जानकारी देते हुए कहा कि  वर्तमान समय में खरपतवार, कीट और बीमारियों का प्रकोप भी बढ़ जाता है इसकी रोकथाम के लिए रिलायंस फाउंडेशन ने ग्राम  चोरवाडा एवं टोडाभाटा में किसानों को समय पर खरपतवार नियंत्रण के तरीके बताएं और साथ में खरपतवार नियंत्रण कर फसल के उत्पादन मेंवद्धि करने के उपाय भी बताएं।

साथ साथ में कीट और व्याधियों की रोकथाम के लिए घर में देसी तरीके से दवाइयां बनाकर शुरुआती अवस्था में ही कीट और रोगों के रोकथाम कैसे की जा सकती है। इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी गई और बाजरे की खड़ी फसल में किसानों को कीट और रोगों की पहचान कैसे की जाती है साथ में पोषक तत्वों की कमी को किस प्रकार पहचाना जाता है इसके बारे में प्रायोगिक रूप से बताया गया।

अंत में गोबर की अच्छी सड़ी खाद किस प्रकार तैयार की जा सकती है इसके लिए किसानों को प्रायोगिक रूप से  बताया ताकि ऑर्गेनिक खाद का उपयोग करके फसल उत्पादन को बढ़ावा मिले और मिट्टी की उपजाऊ क्षमता भी बनी रहे सांमोर ग्राम में गवार और भिंडी की फसल में कीट और रोगों के रोकथाम के लिए किसान को उनके खेत पर इनकी रोकथाम के उपाय भी बताएं सभी किसानों ने इन सब कार्यों के लिए रिलायंस फाउंडेशन की प्रशंसा की और आश्वस्त किया की सभी किसान यह सब उपाय अपनाकर  फसलों का उत्पादन बढ़ाकर अपनी आमदनी में इजाफा करेंगे।

5
16930 views
  
6 shares