logo

देवघर एम्स खोले जाने को लेकर हाई कोर्ट ने कहा जब ओपीडी तैयार है तो उ्दघाटन रोका जाना दुर्भाग्यपूर्ण



रांची। झारखंड हाइकोर्ट में सोमवार को देवघर एम्स में ओपीडी खोलने को लेकर राज्य सरकार की ओर से दाखिल याचिका पर सुनवाई हुई। कोर्ट ने केंद्र सरकार और एम्स दिल्ली को नोटिस जारी किया है। साथ ही इस मामले में अगली सुनवाई 26 अगस्त को की जायेगी। कोर्ट ने कहा कि जब ओपीडी बन कर तैयार है, तो केवल उद्घाटन के लिए रोका जाना दुर्भाग्यपूर्ण है।

सरकार की ओर से एडवोकेट पीयूष चित्रेश ने कहा कि देवघर में एम्स हॉस्पिटल का ओपीडी तैयार है और संचालन को लेकर सभी प्रकार की परमिशन मिल गयी है।अगर ओपीडी को चालू कर दिया जाये तो कोरोना संक्रमण में मरीजों को इलाज कराने में सहूलियत होगी।

सरकार मेडिकल सुविधाओं को बढ़ाने की तैयारी कर रही है।ऐसे एम्स में ओपीडी को शुरू किया जाना चाहिए। इसके बाद कोर्ट ने केंद्र सरकार और दिल्ली एम्स को नोटिस देकर जवाब मांगा है।

5
14667 views