logo

स्कूलों में लौटी रौनक: एवीपीएस में शिक्षकों को नमन कर विद्यार्थियों ने की पढ़ाई की शुरूआत

स्कूलों में लौटी रौनक: एवीपीएस में शिक्षकों को नमन कर विद्यार्थियों ने की पढ़ाई की शुरुआत

फाजिल्का।  कोरोना महामारी के कारण बंद पड़े स्कूल 123 दिनों बाद खुलने से स्कूलों में फिर से रौनके शुरू हो गई। बच्चों ने अपने सहपाठियों से मुलाकात की व स्कूल खुलने पर खुशियां मनाई। 

इसी कड़ी में स्थानीय आत्म वल्लभ पब्लिक स्कूल के मुख्यद्वार पर प्रिंसिपल संगीता तिन्ना ने पुष्पवर्षा कर बच्चों का स्वागत किया। वहीं विद्यार्थियों ने उनके चरण स्पर्शकर आशीर्वाद प्राप्त किया।

प्रिंसिपल संगीता तिन्ना ने विद्यार्थियों को समाजिक दूरियां बनाएं रखने व सरकार द्वारा दी हिदायतों का पूरा पालन करने को कहा। इस मौके विद्यार्थी प्रशांत ने कहा कि आज स्कूल में आने पर उन्होंने अपनी कक्षा अध्यापकों को नमन कर पढ़ाई प्रारंभ की। विद्यार्थियों ने कहा कि घर पर बैठे अपने स्वास्थ्य के प्रति भी परेशान हो रहे थे।

वहीं अपने सहपाठियों से न मिलने के कारण भी बेचेन रहते थे। आज पहले दिन स्कूल में विद्यार्थियों की संख्या कम दिखाई दी जो आगामी दिनों में बढ़ जाएगी। स्कूलों में कुछ समय विद्यार्थियों ने खेलों का भी आनंद लिया और आज पूरी चहल पहल दिखाई दी।

0
17333 views