logo

काम नहीं मिलने पर महिला मनरेगा मजदूरों व मेट ने ग्राम सचिव पर लगाया आरोप

काम नहीं मिलने पर महिला मनरेगा मजदूरों व मेट ने ग्राम सचिव पर लगाया आरोप

मामला सफीदों के नजदीक गांव खेड़ा खेमावती का है।जहां सोमवार को  गांव खेड़ा खेमावती की मनरेगा में काम करने वाली महिला मजदूर मेट कीर्ति के नेतृत्व में बीडीपीओ कार्यालय पहुंची। मेट व मजदूर बीडीपीओ से मिलना चाहती थी लेेकिन वे अपने कार्यालय में नहीं थे।

बीडीपीओ कार्यालय में मनरेगा मेट कीर्ति खेड़ा खेमावती में कार्यरत ग्राम सचिव पर आरोप लगाते हुए कहा कि गांव में जब ग्राम सभा की मीटिंग ली जाती तो उन्हे नहीं बुलाया जाता और ग्राम सचिव ने मनमानी करते हुए दूसरे मेट को रख लिया। जिसकी सूचना ग्राम सचिव ने ना तो मजदूरों को दी और ना ही गांव में किसी प्रकार की मुनियादी करवाई गई। 


क्या कहते है ग्राम सचिव

वहीं ग्राम सचिव वीरभान ने अपने ऊपर लगे आरोपों को निराधार बताया और कहा कि मैंने कोई दूसरा मेट नहीं बनाया है। उच्चाधिकारियों ने नाम मांगे थे इसलिए मैंने दो नाम दिए थे क्योंकि 50 मजदूरों के ऊपर एक मेट होता है और संख्या बढ़ेगी तो दूसरा मेट लगाया जाएगा। वहीं रजिस्टर को लेकर बताया कि मेरा रजिस्टर जींद कार्यालय में गया हुआ है और मैने किसी को अपना रजिस्टर नहीं दिया है।

13
14675 views
  
5 shares