logo

देवरिया में पुलिस की लापरवाही, रात में गश्त पे निकले एसएसआई ने लगाई क्लास

कहते है पुलिस अगर ठान ले तो सार्वजनिक जगह से एक चप्पल भी गायब न हो पाए
देवरिया। जिले के कोतवाली क्षेत्र के सिपाहीयो के ऊपर लिखी बात बेहतरीन तरह से दर्शाती है, देवरिया पुलिस रात में ड्यूटी को लेकर लगातार लापरवाही बरत रहे हैं। ऐसे में चोरी की घटनाएं बढ़ रही है।

निरीक्षण में 36 से अधिक सिपाही ड्यूटी से गायब मिले। चोरी की घटनाओं में बढ़ोत्तरी को देखते हुए कोतवाली के एसएसआइ विपिन मलिक ने रात में 12 बजे से दो बजे तक पिकेट प्वाइंट व सिपाहियों को ड्यूटी स्थल को चेक किया। इस दौरान बस स्टेशन को छोड़ कर कहीं भी सिपाही ड्यूटी स्थल पर नहीं मिले,
*एसएसआइ मालिक ने प्रभारी निरीक्षक को इस घटना की दी जानकारी*
सुबह एसएसआइ ने इसकी जानकारी प्रभारी निरीक्षक राजू सिंह को दी। इस बीच कोतवाली में सिपाहियों को बुलाकर एसएसआइ ने क्लास ली। कहा ये हाल है तो चोरी या अन्य घटनाएं क्यों नहीं होंगी। सिपाही हक्के-बक्के रह गए। कई सिपाहियों ने दोबारा गलती नहीं होने की दुहाई दी।

1
14651 views
  
2 shares