logo

15 अगस्त को मुख्यमंत्री द्वारा स्थायीकरण एवं वेतन की घोषणा नहीं करने पर उग्र आंदोलन



दुमका। एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के बैनर तले सोमवार को प्रखंड परिसर शिकारीपाड़ा में प्रखंड अध्यक्ष शिव रूप हसदा की अध्यक्षता में पारा शिक्षकों की बैठक आयोजित की गई जिसमें वर्तमान सरकार के मुखिया हेमंत सोरेन पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए आंदोलन की रूपरेखा तैयार की गई| बैठक को संबोधित करते हुए राज्य कमेटी के सदस्य मोहन मंडल ने कहा कि 1 अगस्त को दुमका में संघ की बैठक आयोजित की जाएगी तथा 3 अगस्त को विधायकों के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा जाएगा |

15 अगस्त को यदि मुख्यमंत्री ने पारा शिक्षकों के स्थायीकरण एवं वेतन की घोषणा नहीं की तो उग्र आंदोलन किया जाएगा |वही जिला उपाध्यक्ष अब्दुल रकीब ने कहा कि चुनाव से पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने चुनावी सभा ने घोषणा कि थी कि यदि झारखंड में मेरी सरकार बनती है तो सभी पारा शिक्षकों का स्थायीकरण कर दिया जाएगा लेकिन डेढ़ वर्ष गुजर गए सरकार सोई हुई है |

जिला सचिव संतोष पंडित ने कहा कि पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल,उत्तर प्रदेश एवं बिहार सहित अन्य राज्यों में भी पारा शिक्षकों को वेतन मानदेय दिया गया है और स्थायी कर दिया गया है इसलिए हर हाल में झारखंड सरकार को पारा शिक्षकों का स्थायीकरण करना होगा नहीं तो पारा शिक्षक अब चुप नहीं रहेंगे उग्र आंदोलन करेंगे| बैठक में प्रखंड सचिव खलील अंसारी के साथ हसीब अंसारी दयामयसाहा प्रभात मंडल सुहागिनी हेंब्रोम सहित काफी संख्या में पारा शिक्षक मौजूद थे।

0
14665 views