logo

ट्रांसपोर्ट मंत्री के वादे का समय पूरा,कर्मचारियों ने बस स्टैंड बंद करने की दी चेतावनी

जगराओं,(लुधियाना)- पंजाब रोडवेज व पनबस कंट्रैक्ट वर्कर यूनियन पंजाब व पीआरटीसी के कच्चे कर्मचारियों की कमेटी की ओर से दिए प्रोग्राम अनुसार पंजाब के सारे बस स्टैंड दो घंटे बंद किए गए।जगराओं बस अड्डे में सूबा ज्वाइंट सचिव जलौर सिंह गिल डिपू प्रधान सोहन सिंह ने कहा कि पंजाब सरकार की ओर से साढ़े चार साल बीत जाने के बावजूद कच्चे कर्मचारियों का कोई हल नही किया गया। अब सरकार कच्चे कर्मचारियों को पक्का करे नहीं तो हरेक स्थान पर मंत्रियों का विरोध किया जाए। पिछले दिनों की हड़ताल में पटियाला प्रशासन की ओर से दी मीटिग पंजाब भवन में ट्रांस्पोर्ट मंत्री पंजाब से हुई, जिसमें मंत्री की ओर से यूनियन को दस दिन में प्रपोजल बनाकर देने को कहा गया था कि फिर हम 7 दिन में कैबिनेट मीटिग करके हल करेंगे यूनियन ने 14 दिन दिए थे।अब प्रपोजल बनाकर 12-7-2021 को सचिव ट्रांस्पोर्ट पंजाब को सेक्रेटिरेट में रिसीव करवा दी गई थी और फैसले अनुसार 14 दिन 26 जुलाई को पूरे हो चुके है। मंत्री भी कर्मचारियों से किए वादे को पूरा करने वाली कोई ध्यान नही दे रहे है। इस लिए सरकार को चेतावनी देने के लिए दो घंटे बस स्टैंड बंद रखे जा रहे हैं।जगराओं डिपो के सचिव अवतार सिंह तिहाड़ा, उपप्रधान जज सिंह, चेयरमैन जसपाल सिंह, कोषाध्यक्ष मोहम्मद रफी ने कहा कि पंजाब सरकार के खिलाफ तीखे संघर्ष किए जाएंगे। ठेका कर्मचारी संघर्ष मोर्चा पंजाब की ओर से 3-4 अगस्त को दो दिवसीय हड़ताल में पनबस व पीआरटीसी के कर्मचारी शामिल होकर दोनों दिन 4-4 घंटे बस स्टैंड बंद करके 4 अगस्त 2021 को पंजाब सरकार का पुतला फूंकेगे।।इस मौके पर सहायक सचिव गुरनैब सिंह,हरमनदीप सिंह, अमरजीत सिंह, दविदर सिंह, प्रदीप कुमार, कमलजीत सिंह, जगमोहन सिंह, प्रधान वरिदरजीत सिंह, कर्मजीत सिंह, जगदीप सिंह सहित अन्य वर्कर मौजूद थे।


1
14650 views