logo

उपमुख्यमंत्री ने आरओबी सहित विभिन्न सड़क परियोजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास

उपमुख्यमंत्री ने आरओबी सहित विभिन्न सड़क परियोजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास

तोरणद्वार,बैनर पोस्टर से पटा अझुवा नगर की गलियां

आदर्श नगर पंचायत का कोई भी बैनर पोस्टर नजर नही आया

भीषण गर्मी उमस के बाद भी सिराथू के लाल को देखने सुनने को उमड़ा जनसैलाब

अझुवा (कौशाम्बी)। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री सिराथू के लाल विकास पुरुष केशव प्रसाद मौर्य ने कौशाम्बी को सड़कों ,ओवरब्रिज सहित तमाम जनकल्याण कारी योजनाओं से लाभान्वित कर दिया हैं।

सड़कों के जाल के साथ दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग के अधिकतर रेलवे स्टेशनों समपारों में रेलवे ओवरब्रिज,अंडर पास की सौगात दे दी हैं।

उसी कड़ी में धुमाई रेलवे क्रासिंग रेलवे समपार संख्या 32 c पर 2 लेन रेल उपरिगामी सेतु के निर्माण  लागत 3912.11लाख का उन्होंने लोकार्पण और शिलान्यास किया है जिसकी पूर्ण अवधि मार्च 2023 है।

इस उपरिगामी सेतु के बनने से सैकड़ों गांव के लोगों को जाम के झाम से मुक्ति मिल जाएगी लोग निर्बाध रूप से आ जा सकेंगे फतेहपुर और कौशम्बी आने में जो परेशानी थी उससे आसानी होगी रोजगार बढ़ेगा, लोग बिना जाम के आ जा सकेंगे

डिप्टी सीएम ने कहा कि 2012 में सिराथू विधानसभा के लोगों ने मुझे विधायक बनाया पार्टी ने सांसद बनने का मौका दिया लोकनिर्माण विभाग की जिम्मेदारी दी हमारी और पार्टी की जिम्मेदारी है क्षेत्र का समुचित विकास करते रहेंगे।

शिलान्यास करते हुए उन्होंने कहा कि दिसंबर 2022 तक इस रेलवे ओवरब्रिज से आ जा सकेंगे उन्होंने जिम्मेदार अधिकारियों को सामने लाकर आश्वासन दिलवाया है कई बाईपास सड़कों का गुरुवार को उन्होंने शिलान्यास किया। 

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कार्यक्रम स्थल पर उमड़ी अपार भीड़ को संबोधित करते हुए कहा कि पूवर्वर्ती सरकारें आईं लेकिन ज्यादातर सरकारों में सिर्फ योजनाओं की घोषणाएं हुई हमारी सरकार भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने तमाम विकास करवाए हैं।  उन्होंने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश की डबल इंजन वाली सरकार परियोजनाओं का शिलान्यास भी करती है और उद्घाटन भी करती है।

*1*-डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने राज्य सेतु निगम के अधिकारियों को दिया आदेश नांगा बाबा ओवरब्रिज के नाम से जाना जाएगा धूमई रेलवे क्रासिंग पर बनने वाला पुल

*2*-दिसम्बर 2022 तक ओवरब्रिज को कंप्लीट करने का अधिकारियों को दिया निर्देश  डिप्टी सीएम

*3* अझुवा कस्बे के लोगो की परेशानी को देखते हुए अझुवा के बाहर से पशु बाजार होते हुए बाईपास को जीटी रोड में मिलाया जाएगा डिप्टी सीएम

*4* अझुवा बाजार को टूटने से रोकने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग पर फ्लाईओवर बनने का आश्वासन दिया है!

  इस अवसर पर चायल विधायक संजय गुप्ता,मंझनपुर विधायक लालबहादुर,सिराथू विधायक शीतला प्रसाद पटेल  अनिता त्रिपाठी कल्पना सोनकर पुष्पा देवी संजय जायसवाल प्रशांत केशरी रामराज मौर्य सुरेंद्र त्रिपाठी,चंद्रपाल सिंह तूफान सिंह मंगल प्रसाद मौर्य शिव प्रताप मौर्य सहित संगठन एवं पार्टी के  तमाम पदाधिकारी सहित हजारों की संख्या में आम जनमानस मौजूद रहा जगह जगह शिव प्रताप मौर्य और उनके साथियों द्वारा लगाए गए कटआउट देखे गए! घुमाई ग्राम सभा के मजरा मुराइन के पुरवा के बस्ती के लोगों में डर था कि रेलवे ओवरब्रिज बनने से शायद किनारे बसे घरों को गिरा दिया जाएगा डिप्टी सीएम ने लोक निर्माण विभाग एवं सेतु निगम के अधिकारियों को आदेशित किया कि बाईपास होकर रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण करें जिस पर मौजूद ग्रामीणों ने जोर शोर से उपमुख्यमंत्री का जयकारा लगाकर गुणगान किया है!! जनपद आगमन पर डिप्टी सीएम का जिले वासियों ने जगह-जगह पर जोरदार स्वागत किया है

9
17808 views