logo

कोलकाता में फूलबगान से सटे इलाके में तड़के पुलिस के डीसी ईएसडी कार्यालय में लगी आग

कोलकाता । शहर में फिर आग लगी है। फूलबगान में कोलकाता पुलिस के डीसी ईएसडी कार्यालय की दूसरी मंजिल पर आग लग गई। बुधवार तड़के वहां आग लग गई।हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

बताया जा रहा है कि आग कई जगहों पर फैल चुकी है। दमकल की पांच गाड़ियों ने दो घंटे तक आग पर काबू पाने का प्रयास किया।हालांकि, इस आग में कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों के नष्ट होने का भी खतरा है।

पुलिस कर्मियों ने सुबह करीब पांच बजे फूलबगान स्थित कोलकाता पुलिस के डीसी ईएसडी के कार्यालय से काला धुंआ निकलते देखा.तभी पूरा इलाका काले धुएं से भर गया। इसकी सूचना दमकल को दी गई। हालांकि आग पर अब काबू पा लिया गया है, लेकिन जेब में आग तो नहीं लगी है, इसकी जांच की जा रही है।

शुरुआत में अंदाजा लगाया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी है। आग ने डीसी ईएसडी कार्यालय पर कुछ देर के लिए यातायात बाधित कर दिया।हालांकि उसके बाद यातायात सामान्य हो गया। आग के कारणों की जांच की जा रही है।

0
14675 views