logo

पीसीएफ कर्मी से संविदा कर्मियों ने ठगा साढ़े सात लाख

पीसीएफ कर्मी से संविदा कर्मियों ने ठगा साढ़े सात लाख

साइबर ठगी करने वाले मास्टरमाइंड को मंझनपुर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर किया साढ़े छह लाख बरामद

कौशांबी। मंझनपुर पीसीएफ केंद्र में तैनात एक कर्मचारी के सेवानिवृत्त होने के बाद विभाग के ही दो संविदा कर्मियों ने उनके बैंक खाते से ऑनलाइन ठगी कर साढ़े सात लाख रुपए हड़प लिया।

रिटायर्ड कर्मी की शिकायत पर मंझनपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ पुलिस की जांच में विभाग के ही मास्टरमाइंड संविदा कर्मी निकले विभाग के मास्टरमाइंड संविदा कर्मियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर साढ़े छह लाख रुपए की वसूली कराई है और आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है 

घटनाक्रम में बताया जाता है कि पीसीएम कर्मी शंभू नारायण राम ने मंझनपुर थाना में आईटी एक्ट में अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया पुलिस की जांच में दो अभियुक्त सर्वेश कुमार मौर्य पुत्र शिवनाथ मौर्य निवासी पूरेपुर पयागपुर थाना गंदागंज जनपद रायबरेली और दीपक कुमार पुत्र अमृतलाल निवासी कुरौली बुधकर जनपद रायबरेली प्रकाश में आए आरोपियों द्वारा शंभू नारायण राम रिटायर्ड कर्मी पीसीएफ निवासी खजौली डुमरी जनपद बलिया के खाते से धोखाधड़ी कर फोन पे यूपीआई पेटीएम व अन्य कंपनियों के माध्यम से सात लाख उनसठ हजार रुपए फ्रॉड कर निकाल लिए गए थे जिसमे अभियुक्तों की सूचना प्रभारी निरीक्षक मंझनपुर को पता चला तो प्रभारी निरीक्षक मंझनपुर मय हमराह साइबर सेल की टीम द्वारा पाल चौराहा के पास से अभियुक्त गण को फ्रॉड किए गए रुपयों में से चार लाख पचास हजार रुपए नगद बरामद कर गिरफ्तार किया गया तथा पूर्व में साइबर सेल के अथक परिश्र्म व त्वारित कार्यवाही से कुल एक लाख छाछठ हजार रुपए आवेदक उपरोक्त के खाते में आनलाइन रिकवरी की गई इस प्रकार कुल बरामद की गई राशि छः लाख सोलह हजार रुपए तथा एक मोटरसाइकिल बरामद कर अभियुक्तो को गिरफ्तार कर पुलिस ने अभियुक्तो का चालान न्यायालय कर दिया है

0
14674 views