logo

ग्लोबल कल्चर जंबूरी मे भाग लेकर सीनियर रोवर रेंजर ने किया अंतराष्ट्रीय स्तर पर कोटा का प्रतिनिधित्व



कोटा(राज.)।श्रीलंका स्काउट एशोसिएशन द्वारा कोरोना महामारी के चलते स्काउट गाइड गतिविधियो को संचालित करने ओर विश्व के विभिन्न देशो की सांस्कृतिक पहचान के आदान प्रदान के उद्देश्य से 16 से 18 जुलाई 2021 तक ग्लोबल कल्चर जंबूरी का वर्चुअल आयोजन किया गया।

इसमें  राजस्थान राज्य भारत स्काउट एंड गाइड व राजकीय कला महाविद्यालय छात्र सीनियर रोवर सौरभ सोनी व कल्याणी ओपन रेंजर टीम की सीनियर रेंजर अन्नू वर्मा ने भाग लेकर कोटा का अंतराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व किया। कोरोना महामारी के चलते यह आयोजन वर्चुअल रूप मे जूम एप्प पर आयोजित किया गया।

इसमे श्रीलंका भारत अमेरिका सिंगापुर थाइलेन्ड़ नेपाल चाइना बांग्लादेश हाँगकाँग सहित विभिन्न देशो के कई प्रतिभागी मोजूद रहे सीनियर रोवर सौरभ सोनी ने बताया की ग्लोबल कल्चर जंबूरी का वर्चुअल शुभारंभ श्रीलंका मे 16 जुलाई को शाम 6 बजे हूवा व 18 जुलाई को क्लोजिंग सेरेमनी के साथ समापन हुआ जिसमे विभिन्न देशो के लोकनृत्य लोकगीत पारंपरिक खादय पदार्थ वेशभूषा एतिहासिक स्थान पारंपरिक व धार्मिक त्योहारो देश के इतिहास का प्रदर्शन किया गया।

सौरभ सोनी यह सब रोवर लीडर एल सी अग्रवाल के मार्गदर्शन मे कर रहे है वह इससे पहले भी कई बार अंतराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर पर कोटा का प्रतिनिधित्व कर चुके है इस अवसर पर कोटा सीओ स्काउट प्रदीप चितोड़ा व सीओ गाइड प्रीति कुमारी व सहायक राज्य संघठन आयुक्त रामजस लिखाला आदि ने रोवर सौरभ सोनी व रेंजर अन्नू वर्मा को बधाई दी |। .

12
14666 views
  
5 shares