logo

उत्तराखंड राज्य में भारी से भारी बारिश की चेतावनी- SDRF की टीमें अलर्ट


मौसम विभाग द्वारा राज्य में आगामी 03 दिनों तक अत्यधिक भारी वर्षा की चेतावनी दी गयी है। जिसके दृष्टिगत पुलिस उप महानिरीक्षक SDRF श्रीमती रिद्धिम अग्रवाल के दिशानिर्देशन एवं सेनानायक SDRF श्री नवनीत सिंह के आदेशानुसार राज्य में व्यवस्थापित SDRF की 28 टीमों को अलर्ट अवस्था मे रखा गया है। 

मानसून काल के दौरान अतिवृष्टि से बाढ़, भूस्खलन, बादल फटना इत्यादि घटनाये होती रहती हैं जिससे जान माल की हानि का भय बना रहता है। किसी भी प्रकार की आपदा के दौरान जान माल की हानि के न्यूनीकरण एवं तत्काल प्रतिवादन हेतु SDRF की रेस्क्यू टीम पूर्व से ही संवेदनशील स्थानों पर स्थापित है। मानसून काल मे आपदाओं की संभावना अत्यधिक बढ़ जाती है जिस हेतु SDRF की टीमें मय रेस्क्यू उपकरणों के साथ अलर्ट रहती है। 
मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए अलर्ट के बाद तत्काल ही सेनानायक के आदेशानुसार राज्य भर में SDRF रेस्क्यू टीमों को किसी भी आपात स्तिथि में तत्काल प्रतिवादन हेतु अलर्ट कर दिया गया है।

साथ ही देहरादून सचिवालय में राज्य आपात परिचालन केंद्र (SEOC) तथा SDRF कंट्रोल रूम को भी अलर्ट पर रखा गया है व निर्देशित किया है कि सूचनाओं के आदान प्रदान तत्काल किया जाए जिससे किसी भी घटनास्थल पर समय से पहुँच कर रेस्क्यू कार्य सुचारू  रूप से किया जाए।

4
18129 views
  
45 shares