logo

उन्नाव अघोषित बिजली कटौती से जनता परेशान, अधिकारी नहीं ले रहे सुध

 उन्नाव।
अघोषित बिजली कटौती से जनता परेशान अधिकारी नहीं ले रहे सुध। अधिकारियों को नही है जनता के दर्द का अहसास। 
उन्नाव की जनता है परेशान। गर्मी से जीना है। मुहाल

योगी जी के वादे हो रहे हैं फेल जनपद उन्नाव में नहीं हो पा रहा है बिजली का समाधान 
इस घमासान गर्मी में लोग खो रहे हैं अपना आपा जनता में भारी रोष है व्याप्त

इसी समस्या को लेकर आज जनपद उन्नाव के नवाबगंज विद्युत आपूर्ति विभाग पावर हाउस नवाबगंज में भारी संख्या में ग्रामीणों ने पहुंचकर अपनी समस्या एसडीओ व जेई महोदय को जानकारी एवम आग्रह किया की समस्या का निराकरण जल्द ही कराया जाए अन्यथा होगा विकराल धरना प्रदर्शन   

दिन पर दिन बिजली कटौती की समस्याएं बढ़ती ही जा रही है। 

लोग इसी से आहत होकर आज तकरीबन 5 गांव के लोग पावर हाउस पहुंचे

जिसमें अजगैन मिश्री गज़ जगदीशपुर इत्यादि गांव के लोग भारी संख्या में पावर हाउस पहुंचे

और अपनी अपनी समस्याओं से एसडीओ व जे ई को अवगत कराया और यह भी कहा कि

अगर आने वाले समय में इस समस्या का समाधान नहीं हुआ तो हम सभी लोग हाईवे जाम कर देंगे 
वही जितने भी ग्रामीण आए थे सब में काफी गुस्सा था किसी ना किसी तरीके से अधिकारियों ने उनको समझा-बुझाकर आश्वासन देकर वापस भेज दिया

 दूसरी तरफ एक शिकायत ग्रामीणों की और थी की पावर हाउस में मौजूद सरकारी कर्मचारी उनसे गलत तरीके से बात करते हैं इस समस्या को भी ध्यान में रखते हुए एसडीओ महोदय ने आश्वासन दिया है।  

अब देखना यह होगा कि आने वाले समय में इस समस्या का समाधान होगा या नहीं होगा। 

 मौजूद रहे लोगों में से रत्नेश शुक्ला कन्हैया सिंह संजय सिंह सतीश सिंह बबुआ साहू मोहित कुशवाहा विमलेश साहू इत्यादि लोग मौजूद रहे।


141
14686 views
  
250 shares