logo

जालंधर में डिस्पेंसरी के उद्घाटन से पहले जुटे किसान, स्वास्थ्य मंत्री को रद्द करना पड़ा कार्यक्रम

जालंधर । कृषि कानून रद्द न होने से गुस्साए किसानों ने भाजपा के बाद कांग्रेस के मंत्रियों का विरोध करना शुरू कर दिया है। बुधवार को पंजाब के जांलधर में स्वास्थ्य मंत्री बलवीर सिद्धू को गांव धन्नोवाली में अर्बन हेल्थ डिस्पेंसरी का उद्घाटन करने आना था। इससे पहले ही किसानों ने विरोध शुरू कर दिया। इसका पता चलते ही पुलिस अलर्ट हो गई, जिसके बाद मंत्री का दौरा रद्द करा दिया गया। 


किसानों ने कहा कि सभी दलों के नेताओं को गांवों में घुसने नहीं दिया जाएगा। फिलहाल पुलिस ने माहौल बिगड़ते देख उद्घाटन समारोह टाल दिया है। कुछ समय के लिए स्थिति तनावपूर्ण भी हो गई, जब पुलिस अधिकारी किसानों से बातचीत कर रहे थे तो पीछे से डिस्पेंसरी का उद्घाटन करने की कोशिश की गई। 


पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की तरफ से जोर लगाया गया कि किसी तरह से किसान मान जाएं लेकिन किसान नेताओं की नाराजगी कम नहीं हुई और आखिरकार उद्घाटन रद्द करना पड़ा। किसान नेता हरजोत सिंह ने कहा कि डिस्पेंसरी के बने पांच साल हो गए हैं। अब तक यह बंद पड़ी थी लेकिन बुधवार अचानक स्वास्थ्य मंत्री बलवीर सिंह सिद्धू आ रहे हैं।

उन्होंने कहा कि किसान तीन काले कानूनों के विरोध में संघर्ष कर रहे हैं। इसके बावजूद राजनीतिक दल उनका साथ नहीं दे रहे तो नेताओं को गांवों में नहीं घुसने देंगे। उन्होंने कहा कि डिस्पेंसरी का उद्घाटन करने का हक किसान यूनियन का है। किसान परेशान हैं और नेता राजनीति चमका रहे हैं। जब तक किसानों की मांग पूरी नहीं होती, तब तक हर पार्टी का गांव में घुसने पर विरोध किया जाएगा।


0
16476 views