logo

पंजाबी गायक मनमीत सिंह का निधन: तू ते वड्डा गायक बनना सी पुत्त... कहकर बिलख पड़ी मां

अमृतसर के छेहरटा के हरगोबिंद एवेन्यू इलाके में मशहूर कव्वाल मनमीत की मां कुलजीत कौर अपने बेटे के सिर पर बार-बार हाथ फेर कर बेहोश हो रही थीं। बार-बार यह कह रही थीं कि पुत्त तू तां वड्डा गायक बनना सी। मैं ते तैनूं वड्डा गायक बनदा देखना चाहुंदी सी लेकिन तेरे दुनिया से जाने के बाद यह हसरत दिल में ही रह गई। 


बुधवार को मनमीत का शव हिमाचल प्रदेश से अमृतसर लाया गया था। मनमीत सिंह का अंतिम संस्कार घन्नूपुर काले रोड स्थित श्मशान घाट में किया गया। सैकड़ों की संख्या में पहुंचे लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। संस्कार में एसजीपीसी सदस्य बावा सिंह गुमानपुरा, पार्षद सुरजीत पहलवान सहित भारी संख्या में लोग पहुंचे थे। पिता शंकर सुखदेव सिंह और छोटे भाई किरनपाल ने मुखाग्नि दी।


भाई को नहीं बचा पाने का रहेगा हमेशा दुख: किरनपाल सिंह
सूफी गायक के छोटे भाई किरनपाल ने आंखों देखी कहानी सुनाते हुए कहा कि उसे अपने बड़े भाई को नहीं बचाने का हमेशा दुख रहेगा। मंगलवार को उन्हें आना था। सोमवार सुबह भागसूनाग से ऊपर गए थे। करेरी झील देखने के बाद वे लौट रहे थे। कुछ देर पहले ही बादल फटे थे और झील के पानी ने उग्र रूप ले लिया था। 

एक पत्थर को पार करने के लिए जंप लगाते समय भाई मनमीत का पांव फिसल गया और वह खाई में गिर गया। उसने अपने भाई को पकड़ने की कोशिश की और अपना हाथ उसकी ओर बढ़ाया लेकिन पानी का तेज बहाव उसके भाई को हमेशा के लिए अपने साथ बहा कर ले गया।

0
17801 views