logo

अमृतसर में बरसे बदरा, लोगों को मिली गर्मी से राहत

अमृतसर। पिछले तीन दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी से रविवार की सुबह उस समय राहत मिली जब सुबह करीब 11.15 बजे अचानक शहर में मुसलाधार बारिश शुरू हो गई। आसमान में घनघोर बादलों ने शहरवासियों को दिन के समय ही देर शाम का आभास करवा दिया, जब कई इलाकों में अंधेरा हो गया। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली और कई बाजारों में पानी भर गया।

वीना महाजन और आशीष कुमार ने बताया कि कई दिन से बहुत गर्मी पड़ रही थी। रविवार को हुई बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत तो दी, लेकिन करीब आधा घंटा हुई बारिश से शहर के कई बाजारों में पानी भर गया। उन्होंने कहा कि अपनी बहन का हाल जानने के लिए अमृतसर से चलने वाली सियालदा गाड़ी से उन्हें जालंधर जाना था।

बारिश के कारण बहुत मुश्किल से वह रेलवे स्टेशन तक पहुंच सके। रेलवे स्टेशन पर कैंटीन चलाने वाले दीपक राय और बुक स्टाल चलाने वाले रवि महाजन ने बताया कि अचानक हुई तेज बारिश से बचने के लिए प्लेटफार्म से पीछे होकर शेड में बैठ गए। उन्होंने कहा कि बारिश ने जहां लोगों को राहत दी, वहीं कई मुश्किलें भी झेलनी पड़ीं।

0
16598 views