logo

बस्सी क्षेत्र के स्कूल शिक्षा परिवार के संचालको ने तहसीलदार को दिया ज्ञापन


बस्सी। क्षेत्र के उपखंड कार्यालय पर बस्सी क्षेत्र के स्कूल शिक्षा परिवार के संचालको द्वारा तहसीलदार प्रेम राज मीणा को  ज्ञापन दिया गया।और अपने स्कूल संबंधित समस्याओं के बारे में जानकारी दी । इस दौरान बताया गया कि स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा स्वयं द्वारा प्रकाशित शिक्षा सहिता  संचालन के विभिन्न नियम नियमावली निर्देश जारी कर रखे हैं। 

 उन्हें नियमों की पालना की बजाय अन्य आदेश जारी कर दिए जाते हैं जिसकी  वजह से अभिभावकों को बच्चों के बीच विवाद का कारण बन मामले बाल अधिकार संरक्षण आयोग में स्थाई लोक अदालत आदि में चले जाते हैं ।वहा दोनों पक्षों को परेशानी होती है ।


विभाग को कई ज्ञापन देने के उपरांत भी कोई स्थाई हल नहीं निकलने के कारण राजस्थान के लगभग 50हजार  से अधिक गैर सरकारी शिक्षण संस्थाएं आहत है ।इस दौरान जानकारी देते हुए बताया कि राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया हेतु प्रक्रिया व दस्तावेज के संबंध में शिविरा पंचांग में दिनांक 15 सितम्बर 
2018 को जारी आदेश की पालना सुनिश्चित कराने के निर्देश शासन के स्तर से जारी किया जाए ।


राज्य व गैर सरकारी विद्यालयों में स्थानांतरण प्रमाण पत्र जारी करने की प्रक्रिया के संबंध में दिनांक 25 जुलाई
2018 को जारी आदेश एवं मुख्यमंत्री के निर्देश पर निदेशक माध्यमिक शिक्षा के आदेश दिनांक 9 अप्रेल 2020 के पालना सुनिश्चित कराने के स्पष्ट निर्देश शासन सचिव स्तर से जारी किया जाए।


प्रवेश एवं टीसी आदि अन्य कार्य के लिए राजकीय विद्यालय के लिए शाला दर्पण और गैर राजकीय विद्यालयों के लिए पीएसपी पोर्टल बना हुआ है परंतु राजकीय विद्यालयों का शाला दर्पण पोर्टल वर्ष पर्यंत खुला रहता है जबकि गैर राजकीय वाला पीएसपी पोर्टल नहीं अत दोनों पोर्टल समान रुप  से आदेश से खुले व  बंद हो ।भौतिक सत्यापन की  लालवाली  विसंगति   ठीक करने हेतु समय मिले। आरटीआई भुगतान की प्रक्रिया शुरू हो ।


गुजरात हरियाणा में 15 जुलाई से स्कूल प्रारंभ हो रहा है राजस्थान में भी हो माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से कई बार वार्ता हुई स्थायीकरण के बात हुई परंतु हर बात फिर वही मंत्री जी स्तर पर बात हो कांग्रेस के जन  घोषणा पत्र में शामिल हमारे मांगो पर शीघ्र कार्रवाई हो अथवा हमे मना किया जाए ।
उपरोक्त सभी मामले में हम कोई नई मांग नहीं रखे हैं, बल्कि पूर्व में जारी शासन के आदेशों की पालना की बात कर अभी जायज बात भी नहीं मानी जाती तो आंदोलन एवं राजभवन घेराव हमारी मजबूरी हो जाती है।  यह जानकारी बस्सी क्षेत्र के स्कूल शिक्षा परिवार के जिला संचालकों ने दी इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष एसएससी राजस्थान अनिल शर्मा व बस्सी क्षेत्र के सभी संचालक मौजूद थे। इस दौरान अपनी समस्याओं के बारे में तहसीलदार प्रेम राज मीणा को ज्ञापन दिया।


8
14659 views
  
3 shares