logo

मऊ जिले में 09 ब्लाक में 05 पर भाजपा, 03 तीन निर्दल व एक पर सपा की जीत

जनपद के कुल 09 ब्लॉक प्रमुखों का रिजल्ट आ चुका है जिसमें भारतीय जनता पार्टी ने 05 पर विजय हासिल किया तो तीन पर निर्दल प्रत्याशी विजय पताका फहराने में कामयाब रहे तो समाजवादी पार्टी को मात्र एक सीट पर संतोष करना पड़ा। तीन ब्लाक पर निर्विरोध जीते थे तो शनिवार को 06 ब्लॉकों की मतगणना हुई।

भाजपा के दोनों बागी जीते,दोहरीघाट से प्रदीप तथा बड़ रॉव से पूजा मिश्रा जीती।

दोहरीघाट बड़रॉव में भाजपा के बागी जीते…

दोहरीघाट व बड़रॉव ब्लाक प्रमुख पद के चुनाव में भाजपा को गहरा झटका लगा है। दोनों जगहों पर भाजपा से बागी बने प्रत्याशी ने जीत दर्ज किया। बड़रॉव ब्लाक प्रमुख के चुनाव मे कुल 91 मत पड़े। जिसमें से भाजपा की बागी पूजा मिश्रा 48 मत वंदना राय को 42 मत तथा एक मत अवैध रहा। इस तरह भाजपा की बागी पूजा मिश्रा ने 6 मत से विजय हासिल किया। वही दोहरीघाट ब्लाक प्रमुख पद पर भाजपा के बागी प्रदीप कुमार राय उर्फ राजू 8 मतों से विजय हासिल कर दूसरी बार ब्लाक प्रमुख बने। प्रदीप कुमार राय उर्फ राजू को 48 मत मिले तथा भाजपा समर्थित प्रत्याशी प्रेमशंकर राय उर्फ टुनटुन को 40 मत मिले।

परदहां –  राजेश कुमार ( निर्दल )

दोहरीघाट – राजू राय- निर्दल

बडरावं – पूजा मिश्रा- निर्दल

कोपागंज – जय प्रकाश निषाद – बीजेपी

रतनपुरा – सरिता राजभर- बीजेपी

रानीपुर – सोनी राज – बीजेपी

मोहम्दाबाद गोहना – रानू सिंह – बीजेपी

फतहपुर मंडाव – मीनू सिंह – बीजेपी

घोसी –  रामकृष्ण यादव – सपा

36
14675 views
  
23 shares