logo

उपयोग के बाद मास्क फेंकने के लिए ट्रैक्टर ट्रालियों में लगवाए गए पीले बैग

गुरुग्राम। । सोहना नगर परिषद में फेस मास्क के प्रयोग के बाद इसका ठीक से निस्तारण करने के लिए अब ट्रैक्टर ट्रॉली में ही इसके लिए एक पीला बैग लगवाया गया है।  आम जनता से अपील की गई है कि, ‘वे फेस मास्क व दस्तानों का उपयोग करने के बाद उसे कचरे में न रख कर अलग बैग में ही डालें।’


सोहना की एसडीएम चिनार चहल ने बताया कि, ‘सोहना नगर परिषद में पहले लोग फेस मास्क व दस्तानों को इधर.उधर फेंकने की आदत को अपना रहे थे, जिससे कोविड.19 संक्रमण के फैलने की आशंका बनी रहती थी। लोगों में अब वह आदत धीरे धीरे बंद हो रही है और लोग दस्तानों व फेस मास्क को इस पीले बैग में ही डाल रहे हैं। लोगों में फेस मास्क व दस्ताने इधर-उधर फेंकने की प्रवृति रोकने के लिए यह प्रयास शुरू किया गया है, जिसके सकारात्मक परिणाम भी आने शुरू हो गए हैं। अब नगर परिषद् की ट्राली जब घरों में कचरा उठाने के लिए जाती है तो लोग इस पीले बैग में ही फेस मास्क व दस्ताने फेंक रहे हैं।’ 


उन्होंने बताया कि, ‘आम जनता को विभिन्न संचार माध्यमों से जागरूक किया जा रहा है कि वे कोविड.19 संक्रमण को फैलने से बचाने में जिला प्रशासन का सहयोग करें। इसके साथ ही  आम जनता से अपील की गई है कि वे फेस मास्क को कचरे में खुला ना फेंक कर अलग से बांधे गए बैग में ही डालें।’ उन्होंने कहा कि, ‘आम कचरे के साथ इन मास्क के फेंके जाने के कारण संक्रमण का खतरा बढ़ रहा था, जिसके चलते यह कदम उठाया गया है।’


 सोहना की एसडीएम चिनार चहल ने बताया कि, ‘सोहना नगर परिषद को आदेश दिए गए हैं कि किसी भी कीमत पर अब मास्क को अलग रखा जाए । अलग-अलग घर जाने वाले सभी ट्रैक्टर.ट्रॉली में मास्क के लिए विशेष बैग बांधे गए हैं। साथ ही कचरा लेने वाले स्टाफ को भी बोला गया है कि वह लोगों को इस बारे में जागरूक करें।’


 उन्होंने बताया कि, ‘पहले सोहना में जहां अलग-अलग स्थानों पर मास्क व दस्ताने सार्वजनिक स्थानों पर पड़े मिलते थे, वहीं अब लोगों की आदत में सुधार हुआ है और वह इस पीले बैग में ही मास्क डाल रहे हैं, ताकि इनका बाद में ठीक से निस्तारण किया जा सके।’

144
14669 views