logo

पंचायत चुनाव को लेकर राज्य चुनाव आयुक्त ने की बैठक



दरभंगा। राज्य निर्वाचन आयुक्त, बिहार डॉ. दीपक प्रसाद द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलों के जिलाधिकारियों एवं जिला पंचायत राज पदाधिकारी के साथ आगामी पंचायत आम निर्वाचन 2021 की तैयारी को लेकर बैठक की गयी।

बैठक का मुख्य एजेंडा पंचायत आम निर्वाचन, 2021 EVM द्वारा कराये जाने, ई.वी.एम. प्रबंधन योजना पर विमर्श, नगर विकास एवं आवास विभाग, बिहार द्वारा अधिसूचित नवगठित/उत्क्रमित/सीमा विस्तारित नगरपालिका के फलस्वरुप उत्पन्न स्थिति के संबंध में - मतदाता सूची एवं मतगणना केन्द्र संशोधन, आयोग की वेबसाइट पर पंचायत के विभिन्न पदों के आरक्षण स्थिति अपलोड करने के संबंध, मतपेटिका की वास्तविक स्थिति एवं उनकी मरम्मति आदि के संबंध में, मतदान कर्मी, सुरक्षा एवं मतदान सामग्री की तैयारी, कम्युनिकेशन प्लान में प्रविष्टि आदि विषयों पर विचार-विमर्श किया गया।


बैठक में राज्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि 10 चरणों में चुनाव कराया जाएगा और मतगणना प्रत्येक चरण के चुनाव के दूसरे दिन कराया जाएगा। 04 पदों का चुनाव ई.वी.एम से कराया जाएगा तथा पंच व सरपंच का चुनाव बैलट पेपर से कराया जा सकेगा।
उन्होंने कहा कि दरभंगा जिला को ई.वी.एम प्राप्त करने हेतु राजस्थान से टैग किया गया है।
प्रभारी जिलाधिकारी-सह-उप विकास आयुक्त तनय सुल्तानिया द्वारा बताया गया कि राजस्थान के 02 जिलों से ई.वी.एम मंगवाए जाने हेतु 02 टीमों का गठन करते हुए दण्डाधिकारी एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।

ई.वी.एम भंडारण हेतु कमला नेहरू पुस्तकालय, लहेरियासराय तथा एम.एल. एकेडमी, लहेरियासराय का चयन किया गया है, जिसके अधिग्रहण की कार्रवाई की जा रही है। ई.वी.एम के एफ.एल.सी के लिए कमला नेहरू पुस्तकालय का चयन किया गया है।

प्रभारी जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि आरक्षण त्रुटि का निराकरण कर प्रतिवेदन आयोग को भेजा गया है। मतपेटिका की भंडारण की स्थिति एवं मतपेटिका की तैयारी का भौतिक सत्यापन कर अद्यतन स्थिति संबंधित प्रतिवेदन हेतु सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देशित किया गया है।

मतदान में लगाए जाने वाले मतदान कर्मी तथा सुरक्षा बल का आकलन कर लिया गया है। अधिकतम मतदान केन्द्रों वाले दो चरणों के मतदान केंद्रों की संख्या 1197 पर 01-05 कर्मी के संख्या के आधार पर 7,170 कर्मियों की आवश्यकता होगी, जिसके विरूद्ध अनुमानित उपलब्धता लगभग 13,755 है। 
प्रभारी जिलाधिकारी द्वारा बताया गया पंचायत आम निर्वाचन, 2021 में सामग्रियों का क्रय एवं अन्य कार्य, विधान सभा निर्वाचन, 2020 में जिला क्रय समिति द्वारा निर्धारित दर पर किया जाएगा। सामग्रियों का आकलन कर लिया गया हैं।


बैठक में बताया गया कि जिला स्तरीय 121 कम्युनिकेशन प्लान, अनुमण्डल स्तरीय - 07, प्रखण्ड स्तरीय 774  तथा मतदान केन्द्र स्तरीय 2,212 कम्युनिकेशन प्लान की प्रविष्टि की जा चुकी है। जिस पर राज्य निर्वाचन आयुक्त द्वारा प्रशंसा व्यक्त की गयी।

बैठक में राज्य निर्वाचन आयुक्त द्वारा सभी जिलाधिकारियों को कहा कि पंचायत निर्वाचन में बहुत सजग रहने की आवश्यकता है, ताकि इसमें किसी भी प्रकार की त्रुटि ना हो सके। उन्होंने कहा कि प्रखण्ड स्तर पर पंचायत निर्वाचन हेतु जो टीम कार्य कर रही है, उनका सतत अनुश्रवण करते रहें।
उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि पंचायत निर्वाचन कार्य में किसी भी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी या पंचायत निर्वाचन में संलग्न कर्मियों द्वारा किसी भी तरह की लापरवाही बरती जाती है, तो तुरंत निर्वाचन आयोग को प्रतिवेदित करते हुए, उन पर कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने सभी कोषांग को सक्रिय करने का भी निर्देश दिया।
दरभंगा से प्रभारी  जिलाधिकारी-सह-उप विकास आयुक्त, दरभंगा तनय सुल्तानिया, सहायक समाहर्त्ता अभिषेक पलासिया, जिला पंचायत राज पदाधिकारी आलोक राज उपस्थित थे।

0
14674 views