logo

टीकाकरण महाअभियान की सफलता को लेकर हुई बैठक



दरभंगा।  दरभंगा, समाहरणालय अवस्थित अम्बेडकर सभागार में जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम. की अध्यक्षता में 06 माह में 06 करोड़ वयस्कों को टीकाकरण का महाअभियान की सफलता को लेकर बैठक की गयी।

   बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में यह अभियान 01 जुलाई से तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 02 जुलाई 2021 से चलाया जाएगा। 01 जुलाई को नगर निगम क्षेत्र में 22 वार्डों में टीकाकरण किया जाएगा, इसके लिए 6,500 डोज उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. अमरेन्द्र कुमार मिश्र को नगर आयुक्त, दरभंगा नगर निगम से समन्वय स्थापित कर टीकाकरण की पूरी तैयारी कर लेने के निर्देश दिये।


  उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत दिये गये लक्ष्य को हर-हाल में पूरा करना होगा। दिये गये लक्ष्य से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को इसकी पूरी तैयारी कर लेने के निर्देश दिये।

इसके साथ ही प्रखण्डों के वरीय प्रभारी पदाधिकारियों को 01 दिन पूर्व अपने आवंटित प्रखण्डों में जाकर टीकाकरण की तैयारी करवा लेने तथा टीकाकरण दिवस को अपने प्रखण्ड में रहकर टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के निर्देश दिये।

  उन्होंने कहा कि इस अभियान में भेक्सिन कुरियर द्वारा टीकाकरण केन्द्र पर टीका पहुँचाया जाएगा। टीकाकरण केन्द्र के लिए प्रतिनियुक्त ए.एन.एम., भेक्सीनेटर सीधे अपने केन्द्र पर जाएगे, ताकि टीकाकरण में विलम्ब न हो। हर हाल में पूर्वाह्न 09ः00 बजे टीकाकरण प्रारंभ कर दिया जाएगा।


उन्होंने कहा कि प्रत्येक केन्द्र पर सेविका को भी टैग किया जाएगा, जो भीड़ नियंत्रण का कार्य करेंगी। सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को प्रत्येक टीम के साथ 01 डाटा इन्ट्री ऑपरेटर को टैंग करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि इसके लिए प्रखण्ड में उपलब्ध सभी ऑपरेटरों का प्रयोग किया जा सकता है। टीकाकरण हेतु जागरूकता जीविका दीदी, स्थानीय शिक्षक,आशा व सेविका के माध्यम से कराया जाएगा। 

  तत्पश्चात् जिलाधिकारी द्वारा नल-जल योजना के अन्तर्गत वार्ड सदस्य को उपलब्ध करायी जा रही राशि के संबंध में एक कार्य-शाला का आयोजन कर लेने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि अनुरक्षक के लिए 2,000 रूपये प्रतिमाह तथा लघु मरम्मत एवं बृह्त मरम्मत के लिए कई प्रावधान बनाये गए हैं जिसे अच्छी तरह से जान लें। 

  बैठक में जिला पंचायत राज पदाधिकारी आलोक राज ने बताया कि विभिन्न प्रखण्डों में अभी भी नल जल योजना की 66 योजनाएँ अपूर्ण हैं, जिनमें सदर प्रखण्ड के 16, बहेड़ी के 10, बेनीपुर के 09, बहादुरपुर के 06 एवं सिंहवाड़ा के 05 योजनाएं शामिल हैं। 


  बैठक में जिलाधिकारी ने जिले के सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को बताया कि पंचायत चुनाव की अधिसूचना क्रमशः 03 अगस्त से शुरू हो जाएगा तथा चुनाव 10 चरणों में संपादित की जाएगी। इसके लिए हर प्रखण्ड में कोषांगों का गठन कर लिया जाए चुकी चुनाव ईवीएम से कराया जाएगा। इसलिए ई.वी.एम रखने हेतु सभी प्रखंड में बज्रगृह बनेगा। इसकी तैयारी कर ली जाए। मतगणना चुनाव तिथि के बाद ही किया जाएगा।  

      बैठक में उप विकास आयुक्त तनय सुल्तानिया, सहायक समाहर्त्ता अभिषेक पलासिया, सिविल सर्जन डॉ. संजीव कुमार सिन्हा, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. अमरेन्द्र कुमार मिश्र, उप निदेशक, जन सम्पर्क नागेन्द्र कुमार गुप्ता, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (आई.सी.डी.एस.) श्रीमती अलका अम्रपाली, जिला पंचायत राज पदाधिकारी आलोक राज, सभी प्रखण्डों के वरीय प्रभारी पदाधिकारी एवं स्वास्थ्य विभाग के संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

0
18226 views