logo

स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर कराई जा रही है प्रत्येक पुलिस कर्मचारी की मैडिकल जांच : एसपी

गुरुग्राम। जिले में प्रत्येक पुलिस कर्मचारी के स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर उसकी मेडिकल जांच कराई जा रही है। 

पुलिस अधीक्षक करनाल सुरेंद्र सिंह भौरिया ने  बताया कि, ‘‘पूरे भारतवर्ष में कोरोना महामारी से बचाव के लिए 03 मई तक लॉकडाउन लागू किया गया है। लॉकडाउन के दौरान प्रत्येक कर्मचारी अपनी पूरी निष्ठा व लगन के साथ लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए नियमों का पालन करने व पालन कराने में प्रयासरत है। नियमों का पालन कराने में पुलिस कर्मचारी भी अपनी पूरी लगन व अनुशासन में रहकर ड्यूटियां कर रहे हैं। पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी ज्यादातर फील्ड में होती है, जिसके कारण वे जनता के सम्पर्क में ज्यादा आते हैं। जिस कारण पुलिस कर्मचारियों में महामारी संक्रमण का खतरा ज्यादा बढ़ जाता है। 

उन्होंने कहा कि, ‘पुलिस कर्मचारियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए कि कहीं कोई पुलिस कर्मचारी कोरोना से संक्रमित तो नही हो गया है इस दौरान अन्य किसी प्रकार की बीमारी से ग्रस्त तो नही हो गया हैए इसके लिये जो पुलिस कर्मी जहां भी ड्यूटी पर तैनात है वहां पहुंचकर प्रत्येक पुलिस कर्मचारी की मेडिकल जांच करवाई जा रही है।

         सुरेंद्र सिंह भौरिया ने बताया कि, ‘‘पुलिस कर्मचारियों के मैडिकल जांच के लिए रणबीर सिंह फार्मासिस्ट पुलिस विभाग करनाल की ड्यूटी लगाई गई है। जो प्रत्येक थाना, चौकी, नाका, राईडर, पीसीआर व जहां-जहां पुलिस कर्मचारी ड्यूटी पर तैनात हैं, उस जगह पर जाकर उनकी जांच कर रहे हैं, ताकि कोई भी पुलिस कर्मी बिना मैडिकल जांच के ना रह जाये। रणबीर सिंह अपनी पूरी लगन व मेहनत के साथ अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहे हैं। इनके द्वारा ज्यादातर पुलिस कर्मचारियों की मैडिकल जांच की जा चुकी है।’

उन्होंने कहा कि, ‘जिन पुलिस कर्मचारीयों की जांच अभी बाकी है, उनकी जांच भी दो या तीन दिन में कर दी जाएगी। अब तक के मेडिकल जांच के नतीजों के आधार पर कोई भी पुलिस कर्मचारी संक्रमित नहीं पाया गया है। जो मेरे लिए व करनाल पुलिस के लिए यह एक राहत भरी खबर है कि सभी पुलिस कर्मचारी स्वस्थ हैं। पुलिस कर्मचारियों के स्वास्थ्य के मद्देनजर इस तरह के प्रयास आगे भी जारी रहेंगे। व समय≤ पर प्रत्येक पुलिस कर्मचारी की मेडिकल जांच करवाई जाती रहेगी।’


150
17604 views