logo

कैमूर में वैदिक मंत्रोचार के साथ मनाअंतरराष्ट्रीय योगा दिवस

कैमूर। सातवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर कुदरा में 21 जून को समारोहों की धूम रही, जिनमें योगाभ्यास कर तन और मन की शुद्धि का संकल्प लिया गया। मुख्य कार्यक्रम कुदरा के लालापुर में राजवंशी शगुन लॉन परिसर में पतंजलि योगपीठ, हरिद्वार के तत्वावधान में आयोजित किया गया। जिसमें योग संस्था से जुड़े वरिष्ठ पदाधिकारियों के निर्देशन में साधकों ने प्रोटोकॉल के अनुसार योगाभ्यास किया। प्रात: सात बजे से आरंभ हुए कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन व 'संगच्छध्वं संवदध्वं . 'के वैदिक मंत्रोच्चार से हुई। उसके बाद सामूहिक रूप से विभिन्न आसन व प्राणायाम किए गए। जिनमें ग्रीवा चालन, शिथिलीकरण, चार चरण में स्कंध संचालन, कटि चालन, खड़े होकर किए जाने वाले आसन ताड़ासन, वृक्षासन, पादहस्तासन, अर्ध चक्रासन, त्रिकोणासन, बैठकर किए जाने वाले आसन दंडासन, भद्रासन, वीरासन, अर्ध उष्ट्रासन, उष्ट्रासन, शशकासन, उत्तान मंडूकासन, मरिचयासन, वक्रासन, उदर के बल लेटकर किए जाने वाले आसन मकरासन, भुजंगासन, शलभासन, पीठ के बल लेटकर किए जाने वाले आसन सेतुबंध आसन, उत्तानपादासन, अर्ध हलासन, पवनमुक्तासन, शवासन तथा कपालभाति, अनुलोम विलोम, शीतली, भ्रामरी प्राणायाम व ध्यान शामिल हैं।वक्ताओं ने कहा कि वैश्विक कोरोना महामारी में सबसे अधिक लाभ योगासन एवं आयुर्वेद से हुआ। लाखों लोगों ने इन प्राचीन भारतीय चिकित्सा पद्धतियों की मदद से महामारी को मात दी।


संकल्प के साथ कार्यक्रम का हुआ समापन

अंत में संकल्प के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता भारत स्वाभिमान न्यास कैमूर के जिला प्रभारी हरि गोविद सिंह व संचालन पतंजलि योग समिति कैमूर के जिला प्रभारी निरंजन कुमार सिंह ने किया। समस्त कार्यक्रम पतंजलि योग समिति के दक्षिणी बिहार के सह राज्य प्रभारी अवध नारायण चौबे की उपस्थिति में उनके निर्देशानुसार संपन्न हुआ।

कार्यक्रम में भाग लेने वालों में योग शिक्षक ओम प्रकाश शर्मा एवं रविशंकर सिंह, मीडिया प्रभारी नीलमणि, महिला पतंजलि योग समिति की जिला प्रभारी मृदुला चतुर्वेदी, युवा भारत के प्रभारी चंदन कुमार सिंह, साक्षी सिंह, सुमन सिंह, श्रेया सिंह, चंचला सिंह, शशि सिंह, अजय कुमार चौबे, उपेंद्र सिंह कुशवाहा, राम सिंहासन सिंह, कुमार अखिलेश सिंह, मुन्ना रस्तोगी, मुरालीलाल रस्तोगी, सृष्टि कुमारी, हर्षिता कुमारी ,कामेश्वर उपाध्याय, राजवंश उपाध्याय, बसंत कुमार सिंह, दीप नारायण सिंह, त्रिपुरारी पाल, जितेंद्र सिंह, उमेश तिवारी आदि शामिल हैं।

1
14663 views