logo

दिनभर 20 गांव के लोगों की अटकी रही सांसे

गंगा नदी में अचानक से आए उफान के बाद लक्सर के बीस से अधिक गांवों के लोगों की शनिवार को पूरे दिन सांस अटकी रही। नदी किनारे के गांव होने के कारण लोग बाढ़ को लेकर आशंकित रहे। गांवों में बनी निगरानी समिति से जुड़े लोग शाम तक गंगा के पानी की स्थिति को लेकर अफसरों से अपडेट लेते रहे।


पहाड़ों में हो रही बारिश से गंगा नदी में पानी का स्तर रात से लगातार बढ़ रहा है। पुलिस व प्रशासन आधी रात के बाद से ही संवेदनशील गांवों में लोगों को एलर्ट करने में जुटा है। इसे लेकर गंगा के किनारों के आसपास बसे बालावाली, कलसिया, डुमनपुरी, गंगदासपुर, पंडितपुरी, नंदपुर, रामपुर रायघटी, सोंपरी, महाराजपुर कलां, गिद्धावाली, महाराजपुर खुर्द सहित बीस से भी अधिक गांवों में शनिवार को सुबह से शाम तक लोग बाढ़ आने की आशंका को लेकर चिंतित रहे।

क्षेत्रीय जिला पंचायत सदस्य राजू सैनी ने बताया कि गंगा का पानी कई गांवों के किसानों की फसलों में भर गया है। जिस लिहाज से पानी बढ़ रहा है, उससे देर रात तक कुछ गांवों की आबादी को खतरा हो सकता है। कलसिया निवासी राजकुमार, पंकज, नरेश ने बताया कि उनके गांव के सामने गंगा का तटबंध पहले से क्षतिग्रस्त है। वहां से गंगा का पानी गांव की आबादी के नजदीक आ गया है। रास्तों पर दो से तीन फुट पानी खड़ा है। डुमनपुरी के प्रधान रविपाल सैनी ने बताया कि गांव के लोग बारी, बारी से गंगा के तट पर मौजूद रहकर जलस्तर की निगरानी कर रहे हैं। साथ ही बार, बार हल्का लेखपाल से बात कर पानी के स्तर की जानकारी भी ले रहे हैं।

आपदा से निपटने के लिए प्रशासन तैयार है। जिन गांवों की आबादी गंगा के नजदीक है, जरुरत पड़ी तो वहां के परिवारों को बालावाली हाईस्कूल या रायसी इंटर कॉलेज में शिफ्ट करेंगे।

3
14653 views