logo

जनपद पुलिस विभाग का सिस्टम ठीक करना मेरी प्राथमिकता :अजय साहनी पुलिस अधीक्षक

जौनपुर। जनपद के नवागत पुलिस अधीक्षक अजय साहनी ने कहा कि पुलिस विभाग का सिस्टम ऐसा हो जिसमें अपराधियों के लिए बचने का कोई रास्ता ना हो जबकि निर्दोषों को फँसने से बचाया जा सके।

पुलिस लाइन के सभागार में परिचय प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने पत्रकारों से बताया की जनपद में भूमि संबंधी विवादों की वजह से अधिक अपराध होते हैं, इसलिए जमीन से संबंधित विवादों में भारतीय दंड संहिता की धारा 467, 468 वह 420 के अंतर्गत मुकदमा क्षेत्राधिकारी या एसपी सिटी के बिना आदेश के थानाध्यक्ष नहीं दर्ज कर सकेंगे। साथ ही अधीनस्थ अधिकारियों से लगातार संपर्क रहेगा ताकि वह किसी दबाव में आकर न तो मुकदमा दर्ज करें और ना ही दोषियों को छोड़ सकें।

यातायात व्यवस्था के संदर्भ में उन्होंने कहा कि ट्रकों द्वारा हो रही दुर्घटनाओं में वाहनों के नंबर छिपाकर लिखवाने की आ रही शिकायत पर त्वरित कार्यवाही की जाएगी और पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल अतिक्रमण के संदर्भ में बताया कि नगर क्षेत्र में पटरी दुकानदारों के लिए पुनर्वास की व्यवस्था करके सड़कों को जाम से मुक्ति दिलाई जाएगी।उन्होंने बैंक में सीसीटीवी के कैमरों को सक्रिय करने और आर्थिक अपराधियों पर विशेष नजर रखने का भरोसा दिलाया।मालूम हो कि जौनपुर जनपद के पुलिस अधीक्षक "एनकाउंटर स्पेशलिस्ट" अजय साहनी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा प्रशंसित हैं एवं देश के 50 टॉप आईपीएस की सूची में इनका नाम है।

33
14688 views
  
208 shares