logo

बच्चे की हत्या कर पिता को गोली मारने वाले चारआरोपित गिरफ्तार

 पटौदी (गुरुग्राम)। पटौदी के गांव खलीलपुर में बुधवार को गोली मारकर चार वर्षीय बच्चे की हत्या करने व उसके पिता को गोली मारने के मामले में क्राइम ब्रांच फरुखनगर व गुरुग्राम की टीम ने 24 घंटे के अंदर रेवाड़ी जिले के जांट गांव के रहने वाले चारों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। शुक्रवार को सभी को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लेगी।


बुधवार शाम करीब सात बजे दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए चार युवकों ने खलीलपुर गांव के प्रवीण कुमार के घर में घुस उनके चार साले के बच्चे भव्य की गोली मार हत्या कर दी थी। हमलावरों ने प्रवीण को भी दो गोली मारी थी। बच्चे ने मौके पर दम तोड़ दिया था। वहीं पिता को रेवाड़ी के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था।आइसीयू में भर्ती प्रवीण की हालत गंभीर बनी हुई है।

पटौदी थाना पुलिस ने प्रवीण कुमार की पत्नी भारती के बयान पर रेवाड़ी के जांट निवासी नवीन, हरीश, परमजीत, यमन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने सभी को बृहस्पतिवार शाम गिरफ्तार कर लिया। मुख्य आरोपित हरीश ने कबूला कि कुछ दिन पहले शराब पीने के दौरान प्रवीण से झगड़ा हो गया था। उस समय प्रवीण उसके ऊपर भारी पड़ा था। इसका बदला लेने के लिए उसने दोस्तों को साथ लेकर पहले शराब भी फिर प्रवीण के घर पर धावा बोल दिया। वो लोग प्रवीण की हत्या करने गए थे मगर गोली बच्चे को भी लग गई। मासूम बच्चे की हत्या से गांव में शोक

बृहस्पतिवार दोपहर बच्चे भव्य का अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस जघन्य हत्याकांड से गांव में शोक है। ग्रामीणों में आरोपियों के विरुद्ध काफी गुस्सा है। लोगों का कहना है कि यदि आरोपियों को प्रवीण से कोई शिकायत या रंजिश थी तो उसे मिल बैठकर सुलझाना चाहिए था। चार साल के बच्चे को मार कर क्या मिला।

13
14655 views