logo

बिना हकीकत बताएं बेचते थे चोरी की बाइक ,कहते एक-दो दिन में दे देंगे कागज

अशोकनगर/पिपरई । पिपरई पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के दो और सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस को चोरी की 17 बाइक मिली हैं। दोनों आरोपित चोरी की बाइक को अपने इलाके में बेचते थे, लेकिन बेचने से पहले यह ग्राहक को नहीं बताते कि गाड़ी चोरी की है, बल्कि पूरे रुपए लेने के बाद उससे एक-दो दिन में बाइक का रजिस्ट्रेशन कार्ड देने की बात कहते और कुछ दिन बाद गायब हो जाते। खरीदार इनको ढूंढते ही रहते।


पिपरई पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपितों के नाम राजकुमार लोधी निवासी सिकर्रा व हल्के उर्फ बब्बा निवासी ईनोर है। एसपी रघुवंश सिंह भदौरिया ने बताया कि इन आरोपितों की भूमिका गाड़ी को बेचने में रहती थी।यह गाड़ियां उप्र के झांसी व आसपास के क्षेत्र से चोरी की गई थीं।

गाड़ियों को वहां से आरोपित कम रुपए में खरीदकर लेकर आते और फिर यहां लोगों को गुमराह कर उन्हें बेच देते। आरोपित यह भी नहीं बताते कि गाड़ी चोरी की है, बल्कि लोगों को गुमराह करते रहते और कहते कि एक या दो दिन में असली कागज दे दिए जाएंगे। मालूम हो, कि पिपरई पुलिस ने पूर्व में इस गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया था, जिसके बाद उनसे पूछताछ के आधार पर मिली जानकारी के अनुसार ही इन दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है।

20 दिन में बरामद कीं 59 बाइक :

एसपी के निर्देशन में पिपरई पुलिस ने बाइक चोरों पर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस द्वारा झांसी के बाइक चोर गिरोह व उनके नेटवर्क को ध्वस्त किया गया।

पुलिस ने 20 दिन में 11 आरोपितों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से चोरी की 59 बाइक बरामद की हैं। टीआइ सियाराम सिंह गुर्जर ने बताया कि जो बाइक मिली हैं, वह दो से तीन साल पुरानी भी हैं। इनकी सूचना झांसी जिले की पुलिस को भेज दी गई है।

एसपी करेंगे पुलिस टीम को पुरस्कृत :

चोरों को गिरफ्तार करने में पिपरई थाना प्रभारी सियाराम सिंह गुर्जर, उपनिरीक्षक भोजराम भगत, एएसआई शिवराज सिंह, आरक्षक भगवत यादव, राकेश मीणा, ब्रजभान यादव, शिवसिंह रावत, विकास पांडे, दिलीप यादव, भानुप्रताप सिंह, सैनिक भरत यादव के अलावा साइबर सेल प्रभारी एएसआई संजय गुप्ता की विशेष भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया द्वारा इनको पुरस्कृत किया जाएगा।

5
14654 views