logo

हड़ताल अवधि व अंतर वेतन भुगतान के लिए सीएम को लिखा पत्र

 बिहारशरीफ (नालंदा)। परिवर्तनकारी प्रारम्भिक शिक्षक संघ के सदस्यों ने गुरुवार को गूगल मीट एप से वर्चुअल बैठक किया।जिसमें जिला व प्रखंड कार्यसमिति के सदस्यों ने भाग लिए।बैठक की अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष रौशन कुमार ने की।सभी सदस्यों ने एसएसए मद से वेतन भुगतान वाले शिक्षकों को हड़ताल अवधि  का वेतन एक वर्ष तथा सभी नव प्रशिक्षित शिक्षकों का प्रशिक्षित होने के दो वर्ष  बीत जाने के बाद भी विभाग के उदासीनता के कारण नही हुआ।संघ के मीडिया प्रभारी मिथिलेश कुमार ने हड़ताल अवधि, नव प्रशिक्षित का अंतर वेतन, मातृत्व अवकाश, चिकित्सा अवकाश व अन्य बकाया वेतन को भुगतान के लिए ईमेल के माध्यम से सीएम को पत्र लिखकर गुहार लगाई है।

उन्होंने पत्र में लिखा है कि वर्षो से बकाया वेतन का भुगतान नही होने के स्थिति में शिक्षक मानसिक और आर्थिक रूप से प्रभावित हो रहे है।साथ ही पत्र में अप्रशिक्षित शिक्षकों को एक बार पुनः परीक्षा देने का मौका देते हुए उनकी सेवा को बरकरार रखने का भी मांग किया है।जिले के कुछ प्रखंड के बीइओ के द्वारा कोरोना टिका के प्रमाण पत्र के आधार पर जून का वेतन देने का आदेश को कड़ी विरोध किया तथा उन पदाधिकारी के खिलाफ में आंदोलन करने की बात कही है।

बैठक में संघ के जिलाध्यक्ष रौशन कुमार के साथ उपाध्यक्ष शशिकांत वर्मा,विनोद चौधरी,मनोज कुमार,दिबसम्बल उर्फ बंटी,सूरज चौहान,अति उत्तम कुमार,दयानन्द कुमार,अमरेन्द्र कुमार, पंकज कुमार, मथुरा चौधरी,रौशन कुमार(वेन), शशिभूषण सिंह,रविरंजन कुमार,शंकर कुमार, नवीन सिंह,मुकेश कुमार व अन्य शिक्षक जुड़े हुए थे।

1103
14662 views
  
572 shares