logo

अपने पति के मौत के बाद में पति के सपनों को साकार कर रही है निहारिका तिवारी

वाराणसी।  रोटी बैंक के संस्थापक किशोर कांत तिवारी जी के मौत के बाद चलाने वाली उनकी पत्नी निहारिका तिवारी जी के हौसले को सलाम है!

निहारिका जी ने कहा कि कोरोनावायरस के चलते अपने पति की कम उम्र में ही मृत्यु हो जाने के कारण उनके सपनों के हौसले को नहीं गवाया गया किशोर जी को कोरोना होने की जानकारी होते ही उनकी 3 घंटे में मृत्यु हो गई।

उस दौरान निहारिका जी भी कोरोना की चपेट में आ गई निहारिका जी के कोरोनावायरस क्यों आने के बावजूद  उन्हें पूरे परिवार के सभी सदस्यों, बड़े भाई  अधिवक्ता  श्री विवेक शंकर तिवारी और उनके मित्र श्लोक जी से सहयोग मिलता रहा 3 मई को जब निहारिका जी की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई तो उन्होंने रोटी बैंक के जिम्मेदारी को  पूरी तरह से संभालना चालू किया!निहारिका जी के सपनो को  पूर्ण करना है इसलिए वो अपना आत्मबल कोरोना पॉजिटिव होने पर भी नही खोया!
रोटी बैंक के सहयोग के लिए संपर्क करे!-9336087794

36
14657 views