logo

अग्रसेन चौक पर पीडब्ल्यूडी महकमे ने सुरंगनुमा गड्ढे को करवाया ठीक।

 

सफीदो  ।मामला सफीदों के अग्रसेन चौक का है। जहा पर मीडिया  चैनलों द्वारां  सफीदों के अग्रसेन चौक पर बार-बार बैठ रही सड़क पर सुरंगनुमा गड्ढे दिखाने पर हर बार लीपापोती की गई। लेकिन चैनलों द्वारा बार-बार प्रशासन के नोटिस में लाने पर आखिरकार प्रशासन जाग ही गया है। बुधवार को इस गड्ढे को पीडब्ल्यूडी महकमें द्वारा दुरुस्त करवाया गया है।
गौरतलब है कि महाराजा अग्रसेन चौक पर सड़क के नीचे की मिट्टी हटने से बार-बार सुरंगनुमा गड्ढा बन रहा था।

यह सिलसिला पिछले करीब एक साल से जारी था। इधर गड्ढा बनता और उधर महकमा आकर लीपापोती करके चला जाता था। विभाग ने दो बार इसकी लीपापोती की थी लेकिन कुछ दिन पहले फिर से यहां गड्ढा बनना शुरू हो गया। लोगों ने संकेतक के रूप में इस गड्ढे में लकड़ी का डंडा डालकर ऊपर नारियल पानी के खाली खोल लटका दिए थे। रात में ही विभाग ने आकर फिर से यहां लीपापोती कर दी थी। अगले दिन लोगों व आसपास के दुकानदारों ने इस मामले को फिर से प्रशासन के संज्ञान में लाया और मांग की कि इस गड्ढे का पक्के तौर पर इलाज करवाया जाए।

लोगों का कहना था यह बार-बार बन रहा गड्ढा लोगों की जान के लिए आफत बन गया है तथा आने-जाने वाले वाहनों के बड़ा खतरा है। पीडब्ल्यूडी विभाग ने गड्ढे में मिट्टी डालकर सिर्फ ऊपर से ही भरकर ढक दिया था। जिसमे गड्ढे के आसपास की लगभग 6 फूट की जगह खाली ही रह गई थी जिसके नतीजे स्वरूप सड़क बार-बार धंस रही है। दुकानदारों ने पीडब्ल्यूडी विभाग पर गड्ढे को ठीक से न भरने का आरोप लगाया था। उनका कहना था कि यह गड्ढा चारों ओर से खाली है तथा इस सुरंगनुमा गड्ढे को तोड़कर भरा जाए व फिर उसके ऊपर सड़क बनाई जाए।

दुकानदारों  को यह डर सता रहा था कि यहां पर कोई बड़ा हादसा ना हो जाए। लोगों की शिकायत पर एसडीएम मनदीप कुमार ने पीडब्ल्यूडी महकमें को आदेश दिए कि तत्काल इस गड्डे को सही तरीके से भरा जाए। आदेशों के मुताबिक महकमे का अमला बुधवार को चौंक पर पहुंचा और जेसीबी की मदद से गहरा गड्ढा करवाया और उसमें मिट्टी भरकर ऊपर से रोड़ा डाला गया।

लेकिन अभी नहीं हुआ है पक्का इलाज।

 इस गड्ढे में मिट्टी व रोड़ा डालकर पक्के तौर पर भर तो दिया गया है लेकिन अभी इसका स्थाई इलाज नहीं हुआ है। जानकार बताते हैं कि इस सड़क के नीचे जनस्वास्थ्य विभाग की कोई बंद पड़ी पाईपलाइन जा रही है और इस पाईपलाईन में से थोड़ा-थोड़ा पानी निकलता है, जिसकी वजह से सड़क के नीचे से मिट्टी हट जाती है। अगर इस लीकेज पाईपलाईन का पता लगाकर उसे बंद नहीं किया गया तो यह सड़क फिर से धंस सकती है।

12
14644 views