logo

शिक्षा के लिए हाउस होल्ड सर्वे प्रारम्भ

शिक्षा के लिए हाउस होल्ड सर्वे प्रारंभ।


बयाना (भरतपुर )। उपखंड के गाँव वीरमपुरा में सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत हाउस होल्ड सर्वे किया जा रहा है जिसमे घर घर जाकर के आंकड़े एकत्रित किये जा रहे है। 

सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत 14 वर्ष तक के प्रत्येक बालक को विद्यालयी शिक्षा लेना अनिवार्य है इसके लिये किताबें व शिक्षा की सुविधा सरकार द्वारा राजकीय विद्यालयों में निशुल्क उपलब्ध करवाई जाती है।

 सर्वेकर्ता व्याख्याता श्री श्याम सुंदर सैनी जी का कहना है कि कोई भी बालक शिक्षा से बंचित ना रहे इसके लिए वीरमपुरा में हम घर घर जाकर सर्वे कर रहे जिसमें 0 से 3, 3 से 6 , 6से 14 व 14 से 18वर्ष तक के बच्चों के नाम , उम्र , स्वास्थ्य , आंगनबाड़ी व स्कूल जाने सम्बंधित आंकड़े इकट्ठे जुटा रहे है और जो बच्चे विद्यालय नहीं जा पा रहे या पढ़ाई बीच में छोड़कर घर बैठे है उन्हें विद्यालय में पढ़ने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसमें इनके साथ शारीरिक शिक्षक श्री भुल्लीराम जी गुर्जर सहयोग कर रहे है।

23
14648 views
  
45 shares