logo

देशी शराब के साथ वार्ड सदस्या गिरफ्तार

एक तरफ सरकार पंचायत प्रतिनिधियों को समय समय पर तोहफा देने का काम करती है जिससे क्षेत्र का विकास हो अभी मंगलवार को ही सरकार ने वार्ड सदस्य को नल जल योजना के देखरेख के लिए अनुरक्षक बनाने एवं दो हजार मानदेय सहित पाँच हजार की राशि देने का फ़ैसला लिया है लेकिन कुछ जनप्रतिनिधि अलग कारनामा करने में व्यस्त हैं। ऐसा ही एक मामला मंझौल ओपी क्षेत्र से प्रकाश में आया है, जहां एक वार्ड सदस्या घर में देशी शराब बनाते हुए पकड़ी गई है ।

मंझौल पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मंझौल पंचायत 04 वार्ड 01 विषहर स्थान में छापा मारकर 10 लीटर देशी शराब के साथ एक महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

मंझौल सहायक थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि गिरफ्तार महिला नागेश्वर साह की पत्नी सोना देवी है जो घर में देशी शराब बनाकर बेचने का काम करती थी। गुप्त सूचना के आधार पर महिला को गिरफ्तार कर उत्पाद अधिनियम के तहत कांड संख्या 123/21 दर्ज कर जेल भेज दिया गया है ।

0
14658 views